UPT20 लीग: एक बार फिर दिखा रिंकू सिंह का कहर, सुपर ओवर में 3 छक्के लगाकर IPL की यादों को किया ताजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

UPT20 लीग: एक बार फिर दिखा रिंकू सिंह का कहर, सुपर ओवर में 3 छक्के लगाकर IPL की यादों को किया ताजा

सुपर ओवर में मेरठ मावेरिक्स के लिए रिंकू सिंह ने 18 रन बनाए।

infoRinku Singh. (Photo Source: Twitter/Jio Cinema)
Rinku Singh. (Photo Source: Twitter/Jio Cinema)

उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर्स को सही मंच प्रदान करने के लिए UPT20 लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग में उत्तर प्रदेश के कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें से एक नाम अलीगढ के रिंकू सिंह का भी है। आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

उनके उस प्रदर्शन को देखने के बाद हाल ही में उन्हें भारत के लिए भी T20I फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। हाल ही में समाप्त हुए आयरलैंड दौरे के लिए वो टीम का हिस्सा थे। वहां भी उन्होंने दूसरे T20I मैच में शानदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था

रिंकू सिंह के हालिया प्रदर्शन और फॉर्म को देखते हुए उन्हें नई शुरू हुई यूपी टी20 लीग में एक मार्की प्लेयर के रूप में चुना गया है। इसी क्रम में, रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन फिनिशिंग क्षमता के लिए सुर्खियों में हैं। मौजूदा यूपी टी20 2023 लीग में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेलते हुए, रिंकू सिंह ने एक बार फिर दबाव में खेलते हुए सुपर ओवर में मैच को फिनिश के लिए लगातार तीन छक्के लगाए।

मैच की बात करें तो यूपी टी20 लीग में मेरठ का मुकाबला काशी रुद्र से था। टॉस जीतने के बाद, माधव कौशिक की धमाकेदार पारी (52 गेंदों पर 87*) की बदौलत मवेरिक्स की टीम 181/4 स्कोर बनाने में सफल रही। जवाब में, शुरुआती विकेट खोने के बावजूद, करण शर्मा (44 गेंदों पर 58 रन) और शिवम बंसल (41 गेंदों पर 57 रन) ने काशी रूद्र के लिए दूसरे के लिए 113 रनों की साझेदारी की। हालांकि अंत में उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई और अंत में मैच ड्रॉ रहा।

रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए

मैच ड्रॉ होने की वजह से पहले बल्लेबाजी करते हुए, काशी रुद्र ने मेरठ मवेरिक्स के खिलाफ सुपर ओवर में 16 रन बनाने में कामयाब रही। इसके मेरठ के लिए रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया। दूसरी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया इसके बाद तीसरी गेंद पर रिंकू ने मिड विकेट पर छक्का जड़ा। वहीं चौथी गेंद पर रिंकू ने एक बार फिर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

यहां देखिए रिंकू सिंह की बल्लेबाजी का वीडियो

ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए 4 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज शतक T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, टूटा युवराज सिंह का रिकॉर्ड World Cup से पहले सभी टीमों के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल