रिंकू सिंह ने तोड़ा विराट कोहली का बल्ला, बाद में नया बल्ला लेने के लिए खाने लगे कसम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिंकू सिंह ने तोड़ा विराट कोहली का बल्ला, बाद में नया बल्ला लेने के लिए खाने लगे कसम

KKR टीम के नए वीडियो में विराट से बात करते हुए नजर आए रिंकू सिंह।

Rinku And Virat (Image Credit- Instagram)
Rinku And Virat (Image Credit- Instagram)

भले ही RCB टीम फिर से फ्लॉप रही है इस साल IPL में, लेकिन फिर भी विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। साथ ही कोहली युवा खिलाड़ियों की मदद करते रहते हैं, ऐसी कुछ मदद उन्होंने रिंकू सिंह की थी। लेकिन रिंकू से एक बड़ी गलती हो गई, जिसके बाद अब रिंकू विराट के सामने वो गलती फिर से ना करने की कसम खा रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तेजी से वायरल भी हो रहा है।

विराट कोहली के पास है इस समय ऑरेंज कैप

जी हां, एक ओर RCB टीम लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रही है, तो दूसरी ओर विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। विराट ने अभी तक 361 रन बनाए हैं, ऐसे में उनके सिर पर ऑरेंज कैप है और एक शतक उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मारा था। तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूूसरे नंबर पर SRH के ट्रेविस हैड हैं, जिन्होंने 324 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर 318 रनों के साथ राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग है। ऐसे में देखना अहम होगा की, इस बार ऑरेंज कैप कौन अपने नाम करता है।

रिंकू सिंह ने तोड़ डाला विराट कोहली का सबसे खास बल्ला

*KKR टीम के नए वीडियो में विराट से बात करते हुए नजर आए रिंकू सिंह।
*इस दौरान रिंकू ने कोहली को बोला- आप का दिया हुआ बल्ला टूट गया।
*जिसके बाद विराट से फिर नए बल्ले की मांग करने लग गए थे रिंकू सिंह।
*साथ ही वापस से बल्ला ना तोड़ने की खाई रिंकू सिंह ने कसम भी।

विराट कोहली और रिंकू सिंह का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

गौतम गंभीर से भी काफी देर तक बात करते हुए नजर आए थे विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माहिपाल लोमरोर, लॉकी फग्यूर्सन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

close whatsapp