ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, कोहली-रोहित को पछाड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, कोहली-रोहित को पछाड़ा

आईपीएल और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर ऋषभ पंत की कुल सालाना कमाई अब 30 करोड़ रुपये हो गई है।

Virat Kohli & Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli & Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। ऋषभ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है।

ऋषभ पंत को मिलेगी विराट कोहली से ज्यादा सैलरी

ऋषभ पंत बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-B के खिलाड़ी बै, उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। आईपीएल और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर पंत की कुल सालाना कमाई अब 30 करोड़ रुपये हो गई है। विराट कोहली बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-A+ के खिलाड़ी है, उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, क्रिकेट से उनकी सालाना कमाई अब 28 करोड़ रुपये हैं।

श्रेयस अय्यर को इस कारण नहीं मिली लिस्ट में जगह

CNBCTV18 के अनुसार, इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया जा सकता था, जिन्हें मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, श्रेयस के पास बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है, जिसके चलते वह लिस्ट में नहीं है।

जडेजा और बुमराह भी है लिस्ट में शामिल

आईपीएल और बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी शामिल है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (25 करोड़) लिस्ट में तीसरे, रवींद्र जडेजा (25 करोड़) चौथे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (23.30 करोड़) पांचवें स्थान पर है।

आईपीएल सैलरी और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट को मिलाकर ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी-

प्लेयर IPL सैलरी BCCI कॉन्ट्रैक्ट/ग्रेड कुल कमाई
ऋषभ पंत 27 करोड़ 3 करोड़/ ग्रेड B INR 30 करोड़
विराट कोहली 21 करोड़ 7 करोड़/ ग्रेड A+ INR 28 करोड़
जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ 7 करोड़/ ग्रेड A+ INR 25 करोड़
रवींद्र जडेजा 18 करोड़ 7 करोड़/ ग्रेड A+ INR 25 करोड़
रोहित शर्मा 16.30 करोड़ 7 करोड़/ ग्रेड A+ INR 23.30 करोड़

close whatsapp