इंग्लैंड टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में भारतीय खिलाड़ी अपनी ही टीम से भिड़ेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में भारतीय खिलाड़ी अपनी ही टीम से भिड़ेंगे

क्या एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम कोरोना की चपेट में आ गई हैं!

Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)
Indian cricket team (Image Source: BCCI Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच से पहले भारत 23 से 26 जून तक ग्रेस रोड के लीसेस्टर होम ग्राउंड में चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (एलसीसीसी) से भिड़ेगा। यह मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारी का हिस्सा है। इस अभ्यास मैच में कुछ भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), और एलसीसीसी (LCCC) के बीच एक प्री-मैच समझौता किया गया है, जिसके तहत चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर टीम का हिस्सा होंगे। यह चार खिलाड़ी भारत के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे, ताकि वे पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से पहले मैदान पर पर्याप्त समय बिता सके।

भारतीय खेमे में नहीं है COVID का खतरा

इस बीच, विराट कोहली के कोरोना संक्रमित होने खबरे आ रही थी, लेकिन टीम इंडिया के एक सूत्र ने उन्हें अफवाह करार देते हुए कहा कि टीम के सभी सदस्य ठीक हैं, और कैंप में कोविड-19 संक्रमण का कोई नामों-निशान नहीं है। भारतीय टीम के एक सूत्र ने क्रिकबज को दिए एक बयान में कहा: “टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं, और कैंप में एक भी कोविड केस नहीं है।”

वहीं, लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (LCCC) ने बयान में कहा: “भारत के सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, और प्रसिद्ध कृष्णा आगामी चार-दिवसीय वार्म-अप मैच के लिए लीसेस्टरशायर टीम से जुड़ेंगे, जिसकी कप्तानी सलामी बल्लेबाज सैम इवांस करेंगे। एलसीसीसी (LCCC), बीसीसीआई (BCCI) और ईसीबी (ECB) भारतीय क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ियों को रनिंग फॉक्स टीम का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं, ताकि मेजबान टीम के सभी सदस्यों को अभ्यास मैच में भाग लेने का मौका मिल सके।”

अभ्यास मैच के लिए टीमों पर डालिए एक नजर

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

लीसेस्टरशायर सीसीसी: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुइस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp