क्यों ऋषभ पंत ने Mayank Yadav की वजह से LSG के सामने जोड़े थे हाथ?

क्यों ऋषभ पंत ने मयंक यादव की वजह से LSG के सामने जोड़े थे हाथ?

आईपीएल  में इस साल डेब्यू कर चुके मयंक यादव तेज गति और कमाल के लाइन लेंथ के लिए काफी फेमस हो रहे हैं।

Rishabh Pant, Mayank Yadav (Photo Source X)
Rishabh Pant, Mayank Yadav (Photo Source X)

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) ने पहले ही मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जिससे मैच का पूरा रुख बदल गया। आईपीएल में इस साल डेब्यू कर चुके मयंक यादव तेज गति और कमाल के लाइन लेंथ के लिए काफी फेमस हो रहे हैं। उनकी असाधारण गेंदबाजी ने सभी का ध्यान खींचा है।

आइए जानते हैं कैसा रहा मयंक यादव का क्रिकेट सफर?

मयंक यादव ने कभी दिल्ली के लिए अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन दिवंगत तारक सिन्हा ने उनकी प्रतिभा देखी और उन्हें ‘राजधानी एक्सप्रेस’ बनने में मदद की। आपको बता दें कि, यह वहीं तारक सिन्हा हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी दिया है। सोनेट क्लब चलाने वाले देवेन्द्र शर्मा ने कहा, ”उस्ताद जी (तारक सिन्हा) किसी को एक नजर देख लेते थे, वही काफी होता था। जो ऋषभ के साथ हुआ वही मयंक के साथ हुआ।”

2020 में दिल्ली के लिए अंडर-19 टेस्ट से पहले मयंक से क्यों नाराज थे तारक सिन्हा?

देवेन्द्र ने कहा, ”उन्हें दिल्ली की टीम में जगह नहीं मिल सकी। सर्विसेज उन्हें नौकरी की पेशकश कर रही थी और उन्हें तीनों प्रारूपों में खेलने का मौका देने का वादा किया था, लेकिन मयंक ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसपर वह नाराज हो गए, लेकिन मयंक ने कोच से वादा किया कि वह दिल्ली टीम में जगह बनाएंगे। दुर्भाग्य से, सिन्हा की नवंबर 2021 में कोविड की दूसरी लहर के कारण मृत्यु हो गई।” बता दें कि, मयंक यादव ने लिस्ट-ए के अब तक 17 मैच खेलकर 34 विकेट लिए हैं।

ऋषभ पंत चाहते थे मयंक यादव दिल्ली में हो जाए शामिल

देवेन्द्र के स्टूडेंट रह चुके दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मयंक को DC में शामिल करना चाहते थे। उन्होंने लखनऊ से मयंक यादव के ट्रांसफर की बात की थी लेकिन LSG उन्हें ट्रेड करने के लिए सहमत नहीं थी।

किस भगवान को मानते हैं मयंक यादव?

Mayank Yadav ने पिता ने इस बारे में कहा है, “मेरा सपना उसे इंडिया शर्ट पहने और 15 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना है। वह राधा-कृष्ण में विश्वास करता है और मैं भगवान में विश्वास करता हूं। अब भगवान ने उसके लिए योजना बनाई है और वह सफल होगा।” आपको बता दें कि, मयंक शुद्ध शाकाहारी हैं।

close whatsapp