IPL 2024 के लिए फिट हुए Rishabh Pant

IPL 2024 के लिए Rishabh Pant हुए फिट, बल्लेबाजी के साथ-साथ अब करेंगे विकेटकीपिंग भी

22 मार्च से शुरू हो रहा है IPL का 17वां सीजन।

Rishabh Pant. (Image Source: IPL-BCCI)
Rishabh Pant. (Image Source: IPL-BCCI)

टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिट घोषित कर दिया है और वो आगामी IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी है।

प्रेस रिलीज में ऋषभ पंत को लेकर बोर्ड ने लिखा कि, 30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की रिहैब और रिकवरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद, ऋषभ पंत को अब आगामी टाटा IPL 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है।

यह खबर निश्चित रूप से दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। हालांकि पंत को लेकर पहले ही यह दावा किया जा रहा था कि वो इस आईपीएल में बतौर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। चूंकि अब NCA ने उनको विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया है तो अब वो विकेटकीपिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अहम होने वाला है। अगर आगामी IPL सीजन में वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनको टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में भी जगह मिल सकती है। ऐसे में सभी की नजरें आगामी सीजन में ऋषभ पंत पर होंगी।

प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी हुए IPL 2024 से बाहर

वहीं, बोर्ड ने दो अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी अपडेट दिया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बोर्ड ने कहा,  “23 फरवरी, 2024 को प्रसिद्ध कृष्णा की बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई। वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब फिर से शुरू करेंगे। वह आगामी टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी। बोर्ड ने कहा कि, “तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और वो आगामी टाटा IPL 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”

close whatsapp