पंत

एक समय था जब उसको टॉयलेट जाने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती थी- पंत की रिकवरी जर्नी पर बोले शिखर धवन

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 के लिए स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित  ‘स्टार नहीं फार’ कार्यक्रम में, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने ऋषभ पंत को लेकर काफी कुछ कहा है। गंभीर चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत की रिकवरी जर्नी पर बोलते हुए धवन ने पंत के मैदान पर वापसी करने को लेकर खुशी व्यक्त की। बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को पंत को फिट घोषित कर दिया। आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उस एक्सीडेंट में उन्हें कई चोटें लगी थीं। उसके बाद पंत की सर्जरी भी हुई थी।  पंत की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को देख दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन काफी ज्यादा खुश हैं। पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के कप्तान धवन को यकीन है कि पंत मुश्किल दौर से निकलने के बाद धमाल मचाने में सफल होंगे।

ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ा बयान दे गए शिखर धवन

धवन ने स्टार स्पोर्ट्स के इवेंट में कहा, ”मैं ऋषभ पंत को फिर से एक्शन में देखकर बहुत खुश हूं। मैं काफी उत्साहित हूं। वह भयानक दुर्घटना में बचा है। यह सब ईश्वर की मेहरबानी है। पिछले एक साल में उसने बेहद कड़ी मेहनत की है और सकारात्मक नजरिया रखा। वह शुरुआत में बहुत दर्द में था। वह शुरुआती कुछ महीनों में तो हिल भी नहीं पा रहा था। वह कुछ नहीं कर पा रहे थे।

यहां तक कि टॉयलेट के लिए भी उसे किसी की मदद की जरूरत पड़ती। पंत ने उस मुश्किल वक्त से लेकर अब तक काफी धैर्य, सकारात्मकता और सहनशीलता दिखाई है। यह बहुत बड़ी बात है। इससे निश्चित रूप से उसे बहुत ताकत मिली है और मुझे यकीन है कि वह अपने और देश के लिए कमाल करने जा रहा।”

आपको बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल के आगामी सीजन में अपने सभी घरेलू मैच नए मुल्लनपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी जो कि एक नया स्टेडियम है। यहां 30 हजार से अधिक दर्शक एकसाथ मैच देख सकते हैं। धवन ने कहा, ”यह एक नया स्टेडियम है, जहां दर्शकों के लिए बहुत सीटें हैं। यहां एक नई पिच है, लेकिन इसपर घरेलू मैच खेले गए हैं।

जब हम खेलते हैं तो हमारे पास अनुभव आता है। हमें पता चलता है कि विकेट कैसा है, इसपर कैसे खेलना है, गेम प्लान क्या होना चाहिए, जो हमें उपयोग नहीं करना चाहिए। यह अनुभव के साथ आता है और अगर हम इसे अपने दिमाग में एक बड़ी चीज बना लेते हैं, तो यह बड़ा हो जाता है। अगर ऐसा नहीं करते तो बड़ी चीज नहीं होती।”

close whatsapp