शुभमन के जले पर नमक छिड़क रहे हैं Rishabh Pant, इन तस्वीरों के जरिए क्या साबित करना चाहते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन के जले पर नमक छिड़क रहे हैं Rishabh Pant, इन तस्वीरों के जरिए क्या साबित करना चाहते हैं

Rishabh को गुजरात टीम के खिलाफ जीतकर अलग लेवल की खुशी हो रही है।

Rishabh Pant And Gill (Image Credit- Instagram)
Rishabh Pant And Gill (Image Credit- Instagram)

करीब डेढ़ साल बाद Rishabh Pant ने 22 गज पर धमाकेदार वापसी की है, फिलहाल वो दिल्ली टीम के लिए रन बना रहे हैं लेकिन जगह उनकी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पक्की हो रही है। तो गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद पंत का अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं और गजब की तस्वीरें उन्होंने पोस्ट की है।

ऑरेंज कैप की तरफ बढ़ रहे हैं Rishabh Pant

जी हां, दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant का बल्लेबाजी में जलवा देखने को मिल रहा है, जहां वो एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेल रहे हैं। साथ ही पंत ऑरेंज कैप की रेस में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, पंत ने 3 अर्धशतकों की बदौलत अभी तक खेले 9 मैचों में 342 रन बना लिए हैं और वो हर मैच में काफी तेज अंदाज में खेलकर खुद को टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए तैयार कर रहे हैं।

Rishabh Pant को खुलेआम गिल को चिढ़ा रहे हैं हार के बाद

*Rishabh Pant को गुजरात के खिलाफ जीतकर अलग लेवल की खुशी हो रही है।
*इसी खुशी में बल्लेबाज ने अपनी कुछ तस्वीरें की हैं फैन्स के साथ इंस्टा पर शेयर।
*पोस्ट में कई तस्वीरें मैच की हैं, तो कई तस्वीरें फोटोशूट के दौरान स्टाइलिश लुक की है।
*कप्तानी के साथ-साथ पंत बल्लेबाजी में भी टीम के लिए कमाल कर रहे हैं इस सीजन।

ये तस्वीरें पोस्ट की है Rishabh Pant ने जीत के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

हार के बाद राशिद खान की शक्ल देखने लायक थी

दिल्ली के खिलाफ मैच में गुजरात को आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे, वहीं इस आखिरी गेंद का सामना राशिद खान कर रहे थे। लेकिन इस आखिरी गेंद पर राशिद ना छक्का लगा पाए औऱ ना चौका, जिसके बाद ये खिलाड़ी पिच पर ही काफी मायूस हो गया और मोहित शर्मा उन्हें दिलासा देते रहे। वैसे ही इस मैच में मोहित शर्मा ने भी बेहद खराब गेंदबाजी की थी, जहां अपनी गेंदबाजी के दौरान मोहित ने 4 ओवर में 73 रन दे डाले थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।

हार के बाद GT टीम के खिलाड़ियों का रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

close whatsapp