वसीम जाफर अभी से ऋषभ पंत को भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर अभी से ऋषभ पंत को भारत का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज बता रहे हैं!

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 146 रनों की पारी खेली थी।

Rishabh Pant. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि मौजूदा समय में ऋषभ पंत भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। बता दें, इंग्लैंड बनाम भारत के बीच चल रहे पांचवे और आखिरी पुनर्निधारित टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ऋषभ पंत ने 111 गेंदों में 146 रन की शतकीय पारी खेली, जिसके बाद पूरी दुनिया में उनकी वाहवाही हो रही है।

इससे पहले ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में मात्र 57 रन बनाए थे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने जबरदस्त वापसी की है। इस मैच में एक समय भारत का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 6वें विकेट के लिए 222 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

इस बीच ईएसपीएनक्रिकइंफो में बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने ऋषभ पंत के लिए कहा कि, ‘इस समय भारत की टीम में ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज है। जिस तरह से वो बीच में आकर पारी को तेजी से आगे ले जाते है वो सच में तारीफ के योग्य हैं।’

पंत और जडेजा के बीच हुई महत्वपूर्ण साझेदारी: वसीम जाफर

वसीम जाफर ने ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके मुताबिक दोनों ने ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। जहां एक तरफ पंत आक्रमक शॉट्स खेल रहे थे वहीं दूसरी ओर जडेजा आराम से अपना समय लेकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई थी।

वसीम जाफर ने आगे कहा कि, ‘ऋषभ पंत की पारी की वजह से भारत अब मुकाबले में पूरी तरह से वापस आ चुका है। यही नहीं जिस तरह से जडेजा ने पंत का साथ दिया वो तारीफ के योग्य था। अगर भारत यह मुकाबला जीतता है तो मुझे लगता है इसका पूरा श्रेय पंत को जाना चाहिए।’

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 338 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 163 गेंदों में 83* रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं वहीं उनका साथ मोहम्मद शमी दे रहे हैं जिन्होंने अभी तक 11 गेंदों में अपना खाता नहीं खोला है।

close whatsapp