दानिश कनेरिया ने दी BCCI को सलाह, 'ऋषभ पंत को आने वाले मुकाबलों में कप्तानी का जिम्मा ना दिया जाए' - क्रिकट्रैकर हिंदी

दानिश कनेरिया ने दी BCCI को सलाह, ‘ऋषभ पंत को आने वाले मुकाबलों में कप्तानी का जिम्मा ना दिया जाए’

ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 105.45 के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन बनाए थे।

Danish Kaneria and Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)
Danish Kaneria and Rishabh Pant (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम को सलाह दी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी इतने भी मैच्योर नहीं हुए हैं कि वो भारतीय टीम को लीड कर सकें। उनकी माने तो कप्तानी का दबाव ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर पड़ा है।

अपने यूट्यूब चैनल में दानिश कनेरिया ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा चुकी सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी काफी साधारण थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया है कि आने वाले मुकाबलों में उनको कप्तान नियुक्त ना किया जाए।

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5वें टेस्ट में रोहित शर्मा शायद खेलते हुए नजर ना आए लेकिन टीम, पंत को कप्तानी का जिम्मा ना दें। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा चुकी पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में काफी साधारण कप्तानी की थी। यही नहीं कप्तानी का उनकी बल्लेबाजी में भी प्रभाव पड़ा है।

बता दें, केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्होंने इस सीरीज में 105.45 के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन बनाए थे।

जसप्रीत बुमराह को भी कप्तानी का जिम्मा नहीं देना चाहिए: दानिश कनेरिया

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5वें टेस्ट मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में शामिल होंगे या नहीं। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी जगह टीम ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि दानिश कनेरिया का मानना है कि बुमराह को कप्तानी का जिम्मा ना दिया जाए और उनको अपनी गेंदबाजी में ज्यादा फोकस करने को दिया जाए।

दानिश कनेरिया ने कहा कि, ‘BCCI कि माने तो ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह या रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेले तो। लेकिन मैं यही कहना चाहूंगा कि बुमराह को कप्तानी का जिम्मा ना दिया जाए और उनसे कहा जाए कि आप अपनी गेंदबाजी पर ही फोकस करें। मैं नहीं चाहता कि वो इस टेस्ट मुकाबले में कप्तानी करें।

close whatsapp