Ashes 2023: Jason Gillespie ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दो बदलाव करने का सुझाव दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: Jason Gillespie ने ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दो बदलाव करने का सुझाव दिया

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज 2023 टेस्ट आइकोनिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 28 जून से शुरू होने जा रहा है।

Australian bowlers and Jason Gillespie. (Image Source: Getty Images)
Australian bowlers and Jason Gillespie. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच आइकोनिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में 28 जून से शुरू होने जा रहा है, और पैट कमिंस की टीम इस मैच में जीत के साथ इस सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी और साथ ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकती है।

इस बीच, एक तरफ जहां महान तेज गेंदबाज Glenn McGrath ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अपने अनुभवी तेज गेंदबाज Mitchell Starc एक बार फिर ड्रॉप कर स्कॉट बोलैंड के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी, तो वहीं Jason Gillespie ने इसके विपरीत सुझाव दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट में Mitchell Starc को मौका मिलना चाहिए: Jason Gillespie

Glenn McGrath का मानना है कि लॉर्ड्स की ग्रीन पिच स्कॉट बोलैंड को ज्यादा सूट करेगी, वहीं जेसन गिलेस्पी ने कहा कि वह पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बहुत बुरी तरह निशाना बन चूका है, इसलिए दूसरे एशेज 2023 टेस्ट में मिचेल स्टार्क को मौका दिया जाना चाहिए।

यहां पढ़िए: ‘हमारा पहला लक्ष्य सिर्फ रन बनाना है….’- लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

जेसन गिलेस्पी ने डेली मेल के हवाले से कहा: ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 1-0 की एशेज बढ़त के साथ जाने के बावजूद कम से कम एक बदलाव करना चाहिए या फिर शायद फिटनेस को देखते हुए दो बदलाव करने चाहिए। मैं मिचेल स्टार्क को तेज गेंदबाजी अटैक में शामिल करना करूंगा और जब तक कैमरून ग्रीन गेंदबाजी के लिए फिट नहीं होते, ऑस्ट्रेलिया बतौर ऑलराउंडर मिचेल मार्श को मौका दे सकता है।’

स्कॉट बोलैंड बेनकाब हो गए हैं: Jason Gillespie

जेसन गिलेस्पी ने अंत में कहा, ‘एजबेस्टन में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिस तरह से स्कॉट बोलैंड पर अटैक किया, ये चीज दूसरे टेस्ट के लिए उनके चयन को लेकर ऑस्ट्रेलिया की सोच को प्रभावित कर सकती है। इंग्लैंड ने अति-आक्रामक होकर स्कॉट बोलैंड पर प्रहार किया और सफलता भी पाई, उन्होंने पहली पारी में प्रति ओवर छह से अधिक और दूसरी पारी में पांच से अधिक रन बनाए। इसलिए मुझे लगता है कि लॉर्ड्स टेस्ट में मिचेल स्टार्क को मौका दिया जाए।’

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

close whatsapp