ENG vs AUS: 'हमारा पहला लक्ष्य सिर्फ रन बनाना है....'- लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: ‘हमारा पहला लक्ष्य सिर्फ रन बनाना है….’- लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से खेला जाएगा।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में दो विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरे टेस्ट में भी कंगारू टीम फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शानदार खेल दिखाया था। पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे और 44 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को मैच जीतवाया था। दूसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस ने टीम की रणनीतियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस ने कही बड़ी बात

पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोरिंग रेट 3.32 और दूसरी इनिंग में 3.04 था। वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में 5.03 और दूसरी पारी में 4.11 के रेट से बल्लेबाजी की है। किस टीम का बल्लेबाजी अप्रोच सही है इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पांचों दिन गेंदबाजी की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग स्टाइल गेंदबाजों को आराम देता है।

पैट कमिंस ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने लगातार कई टेस्ट खेले हैं और पहले टेस्ट मैच में आप निश्चित रूप से अधिक तरोताजा महसूस करते हैं। आपके पास दोनों पारियों के बीच एक बड़ा अंतर है या आपने 40,50 के बजाय 30 गेंदे फेंकी है। जब हम बाहर जाते हैं तो हमारा नंबर-1 लक्ष्य रन बनाना होता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसमें कितना समय लगता है।’

यह भी पढ़े- जून 27- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

उनकी कप्तान करना सम्मान की बात है- पैट कमिंस

नाथन लियोन ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। नाथन लियोन ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में भी नाथन लियोन शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस जमकर नाथन लियोन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

पैट कमिंस ने कहा, ‘उनकी कप्तानी करना बहुत बड़ा सौभाग्य है, यह बहुत आसान है बस उसे एक छोर से हटा दो और वह मूल रूप से पूरे दिन गेंदबाजी करता है। सभी परिस्थितियों में चुने गए चार गेंदबाजों में से एक होना बेहद प्रभावशाली है। जिस तरह से वह सभी परिस्थितियों में काम करते हैं, वह लगातार बेहतर होते जा रहे हैं।’

close whatsapp