सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए ऋषभ पंत की जगह प्रदीप सांगवान को दिल्ली की टीम ने बनाया कप्तान
अद्यतन - जनवरी 7, 2018 2:10 अपराह्न
![Rishabh Pant](https://hindi.crictracker.com/wp-content/uploads/2018/01/Rishabh-Pant.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था उसमे सबसे पहला नाम दिल्ली के ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का था और इस युवा खिलाड़ी ने अभी हाल में खत्म हुई रणजी ट्राफी में दिल्ली टीम की कप्तानी भी की थी लेकिन इस रणजी सीजन इस खिलाड़ी का फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा जिसका खामियाजा उन्हें बीसीसीआई की होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में उठाना पड़ा है.
दिल्ली टीम की कप्तानी छिनी
दिल्ली टीम के चयनकर्ताओं ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के लिए जो टीम घोषित की है उसमे उन्होंने ऋषभ पंत से कप्तानी को छीन लिया है और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को इस टूर्नामेंट का कप्तान नियुक्त किया है. ऋषभ से कप्तानी से हटायें जाने का सबसे बड़ा कारण उनका हालिया फॉर्म बताया गया है.
चयनकर्ता अतुल वासन ने बताई वजह
क्विंट की ख़बर के अनुसार दिल्ली टीम के चयनकर्ता अतुल वासन ने ऋषभ पंत से कप्तानी का पद लिए जाने की वजह का समर्थन करते हुए अपने बयान में कहा कि “हमने निर्णय लिया कि ऋषभ जो इस समय अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे है उनपर कप्तानी का अतिरिक्त भार नहीं डाला जाएँ जिस कारण हमने प्रदीप सांगवान जो इस समय फिट भी है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक है उन्हें कप्तान बनाने का निर्णय लिया है.”
गंभीर को इसलिए नहीं बनाया कप्तान
ऋषभ पंत की जगह पर प्रदीप सांगवान को टीम का कप्तान बनाया गया जबकि टीम में सांगवान से भी सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर मौजूद थे इसपर अतुल वासन ने कहा कि “हम चाहते है गंभीर इस टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभाएं और ये एक ऐसा प्रारूप है जिसमे हम युवा खिलाड़ियों को परखते है जिसमे तेजस बरोखा और ललित यादव जैसे खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने अंडर 23 में शानदार प्रदर्शन किया है.
यहाँ पर देखिये सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के लिए दिल्ली की पूरी टीम
प्रदीप सांगवान (कप्तान), गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, हिम्मत सिंह, ध्रुव शौरी, ललित यादव, क्षितिज शर्मा, नीतीश राणा, नवदीप सैनी, पवन नेगी, कुलवंत खजुरिया, तेजस बरोखा, सुबोध भाटी, गौरव कुमार.