केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दर्शन करने के लिए रवाना हुए Rishabh Pant.. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीत की मांगी दुआ - क्रिकट्रैकर हिंदी

केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम का दर्शन करने के लिए रवाना हुए Rishabh Pant.. टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीत की मांगी दुआ

ऋषभ पंत भारत के लिए आगामी वर्ल्ड कप 2023 खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

Rishabh Pant: भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। सर्जरी के बाद ऋषभ बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में इस वक्त रिहैब की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है। ऋषभ पंत भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है, फैंस इस वर्ल्ड कप में पंत को काफी ज्यादा मिस करने वाले हैं। इसी बीच ऋषभ पंत केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंच गए हैं।

हेलीकॉप्टर से रवाना हुए Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट से जुड़ी तस्वीरों ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। लेकिन उस दर्दनाक हादसे के बाद आज ऋषभ पंत की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है। नई जिंदगी के लिए भगवान का शुक्रियादा और स्वस्थ जिंदगी की दुआ मांगने के लिए ऋषभ पंत हेलीकॉप्टर से केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए हैं।

आपको बता दें चोट से उबरने के पूरे 6 महीने बाद ऋषभ पंत कहीं यात्रा पर निकले हैं। टीम इंडिया जल्द ही वर्ल्ड कप 2023 में दमखम दिखाते हुए नजर आएगी। भारत ने पिछला वर्ल्ड कप 2011 में जीता था, ऋषभ पंत टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ लेकर भी केदारनाथ और बद्रीनाथ के द्वार पहुंच गए हैं।

जल्द ही मैदान में वापसी करते दिखेंगे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अकसर सोशल मीडिया के जरिए अपने हेल्थ और फिटनेस से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं। ऋषभ पंत को धीरे-धीरे फिट होता देख फैंस भी काफी ज्यादा खुश है। ऋषभ पंत मैदान में कब तक वापसी कर पाएंगे इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवरी करते हुए नजर आ रहे हैं, जो जल्द ही मैदान में उनकी वापसी के शुभ संकेत है।

 

close whatsapp