लीगामेंट इंजरी की वजह से 6 महीने से अधिक समय के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं ऋषभ पंत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीगामेंट इंजरी की वजह से 6 महीने से अधिक समय के लिए क्रिकेट से दूर रह सकते हैं ऋषभ पंत 

पिछले साल 30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट

Rishabh Pant (Image Source: Twitter/Getty Images)
Rishabh Pant (Image Source: Twitter/Getty Images)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जिनका पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट हो गया था, वह दाएं पैर में लीगामेंट इंजरी के कारण करीब 6 महीने क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत को पैर की एक बहुत जरूरी सर्जरी के लिए उन्हें देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी एयरलिफ्ट किया गया है। मुंबई में इस समय पंत का इलाज चल रहा है।

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाॅस्पिटल के मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि पंत के पैर की लीगामेंट इंजरी काफी हद तक रवींद्र जडेजा की इंजरी से काफी मेल खाती है, जो उन्हें पिछले साल लगी थी। इसके अनुसार दिग्गज विकेटकीपर लगभग 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकता है।

ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, हर खिलाड़ी का शरीर अलग होता है लेकिन ऋषभ पंत की रिपोर्ट देखने के बाद हमारे डाॅक्टर कह रहे हैं कि लीगामेंट इंजरी वैसी ही है जैसी रवींद्र जडेजा को हुई थी। देहरादून से मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमें बताया गया कि पंत को जल्द से जल्द सर्जरी की जरूरत होगी। ऐसा लग रहा है कि पंत को ठीक होने में चार महीने से ज्यादा का वक्त लगेगा।

बता दें कि एक ऐसी ही चोट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लगी थी, जिसके कारण वह एशिया कप 2022 और टी-20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाए थे, तो वहीं पंत की हेल्थ अपडेट के सामने के आने के बाद लग रहा है कि वह लगभग क्रिकेट से 6 महीने तक दूर रह सकते है, जिसके कारण वह आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे।

दूसरी तरफ आपको पंत के कार एक्सीडेंड के बारे में बताएं तो वह नए साल के मौके पर अपने गृह नगर रूड़की जा रहे थे। तभी उनका 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी।

close whatsapp