IPL 2023: दिल्ली टीम के ड्रेसिंग रूम में घुसे ऋषभ पंत चापलूसी करने लगे खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को सपोर्ट करने अरूण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे पंत
अद्यतन - Apr 5, 2023 10:50 pm

IPL 2023, GT vs DC: आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी टीम को सपोर्ट करने अरूण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला होम मैच गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेला और 4 अप्रैल को यह मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत टीम के ड्रेंसिग रूप में अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे हैं। जिसके बाद टीम के खिलाड़ी उनसे बहुत ही गर्मजोशी से मिलते हुए नजर आएं हैं।
दूसरी तरफ ऋषभ पंत के अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने की वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें पंत साथी खिलाड़ियों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
देंखे ऋषभ पंत की वीडियो
Core memory created 🥹❤️
📽️ | #QilaKotla homecoming made special after #RP17 met with our boys in the dressing room after #DCvGT! #YehHaiNayiDilli #IPL2023 pic.twitter.com/5KMqTQ1wTp
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 5, 2023
कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे पंत
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाई-वे पर मोहम्मदपुर जाट के नजदीक कार एक्सीडेंट हो गया था, जब वह नए साल के मौके पर अपने गृह नगर रूड़की जा रहे थे।
पंत को इस एक्सीडेंट में काफी गंभीर चोटें आई थी। दूसरी तरफ पंत का एक्सीडेंट के बाद देहरादून के मैक्स हाॅस्पिटल में इलाज किया गया, तो वहीं कई महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए उन्हें मुंबई के धीरूभाई और कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में देहरादून से एयरलिफ्ट किया गया था। तो वहीं इस इंजरी के बाद पंत को क्रिकेट की पिच पर लौटने में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि पंत की स्टेडियम में उपस्थिति से दिल्ली कैपिटल्स की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि दिल्ली को पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।