सेमीफाइनल मैच में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत खुद को मानते हैं टी-20 का बेस्ट बल्लेबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

सेमीफाइनल मैच में फ्लॉप रहने वाले ऋषभ पंत खुद को मानते हैं टी-20 का बेस्ट बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत ने 6 रन बनाए हैं।

Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by Gareth Copley – ECB/ECB via Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल आज 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मैच में ऋषभ पंत टी-20 विश्व का अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे थे, इससे पहले उन्होंने एक मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

जैसा कि आप जानते हैं ऋषभ पंत जो कई मौके पर भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो चुके हैं। उन्होंने टी-20 की अपनी ड्रीम टीम के लिए पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है और यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खुद को उन पांच खिलाड़ियों में शामिल किया है।

इन खिलाड़ियों ने बनाई पंत की ड्रीम टीम में जगह

आईसीसी के साथ एक बातचीत में ऋषभ पंत ने अपने ड्रीम टी-20 टीम के 5 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी दी है। पंत ने आईसीसी को बताया, उन पांच खिलाड़ियों में मैं जो सबसे पहले खिलाड़ी शामिल करूंगा, वह जोस बटलर होंगे।

जब भी वे बल्लेबाजी करने आते हैं खासकर T20 में मुझे लगता है कि वह मैदान पर कहीं भी शॉट खेल सकते हैं। इसके अलावा मुझे लिविंगस्टोन को खेलते देखना पसंद है, खासकर पिछले एक-दो सालों से। बता दें कि पंत ने पहले दो खिलाड़ियों में बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन को शामिल किया है।

वहीं गेंदबाजों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, बुमराह को चुना, इसमें कोई शक वाली बात नहीं है। आपको एक तेज गेंदबाज चाहिए होता, तो मुझे खुशी होगी बुमराह मेरी टीम में हैं। वही दूसरे गेंदबाज के तौर पर मैं राशिद खान को चुनूंगा। क्योंकि वे तकरीबन पिछले 6-7 सालों से मिस्ट्री स्पिनर बने हुए हैं। उन्हें मैं पसंद करता हूं और वह बल्लेबाजी से भी मैच में योगदान दे सकते हैं।

वहीं पांचवे खिलाड़ी पर बात करते हुए ऋषभ पंत ने बताया क्योंकि मैं इस टीम को चुन रहा हूं। तो मुझे वहां होना चाहिए, मेरा वहां होना अनिवार्य है क्योंकि इसी वजह से मैं यहां (टी-20 विश्व कप में) हूं।

ऋषभ पंत की ड्रीम टीम के पांच खिलाड़ी 

जोस बटलर, लियम लिविंगस्टोन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान

close whatsapp