अभी मेरा ध्यान भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर नहीं है - ऋषभ पंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभी मेरा ध्यान भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर नहीं है – ऋषभ पंत

Delhi Daredevils’ Rishabh Pant celebrates his half-century. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Delhi Daredevils’ Rishabh Pant celebrates his half-century. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

ऋषभ पंत जिन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने का मौका मिल चुका है लेकिन यह खिलाड़ी मिले इन मौकों अभी तक पूरी तरह से भुना नहीं पाया है. पन्त को श्रीलंका में हुयीं त्रिकोणीय टी-20 सीरिज में भी भारतीय टीम में शामिल किया गया था.

इसके बाद पहले कुछ मैच में पंत को खेलने का मौका भी मिला था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से कोई भी प्रभाव नहीं डाला जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. महेंद्र सिंह धोनी के अब एकबार फिर से फॉर्म में आने के बाद और दिनेश कार्तिक का भी अच्छा खेलना पन्त को भारतीय टीम में अपने अगले अवसर के लिए इंतज़ार करना होगा.

इस युवा विकेटकीपर ने इसके बाद भी हार नहीं मानी है और इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें सीजन में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिससे वह भारतीय टीम में एकबार फिर से वापसी कर सके है. इस सीजन में ऋषभ पन्त 41.66 के औसत से 375 रन बना चुके है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 180.28 का रहा है.

अच्छा करने की कोशिश कर रहा हूँ

भारतीय टीम में अपने चयन को लेकर यह युवा विकेटकीपर अधिक चिंतित नहीं है और इस समय अपना पूरा ध्यान सिर्फ आईपीएल में लगाना चाहता है. पन्त ने इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि “मैं अभी इस बारे में अधिक कुछ भी नहीं सोच रहा हूँ मैं अभी आईपीएल खेल रहा हूँ और इसमें अच्छा करना चाहता हूँ अपनी टीम के लिए.”

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस सीजन में ऐसी स्थिति में है जहाँ से टीम को अपने आने वाले सभी मैच में जीत हासिल करनी होगी और यदि वे एक भी मैच हारते है तो इस सीजन से बाहर हो जायेंगे. पन्त ने अपनी टीम के लिए पिछले 3 मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. इसी पर पन्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

“हर चीज़ हमारी टीम की तरफ से सही हो रही थी हम अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे लेकिन हम कुछ छोटी गलतियाँ कर रहे थे हर मैच में जिस कारण हमने जीते हुए मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ और हमने जीत हासिल की. हमें अपने प्लान में के अनुसार ही चलना होगा और ये पता होना चाहिए कि कब क्या करना है.”

close whatsapp