IPL 2024 में ऋषभ पंत से बचकर रहना, विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस शुरू कर दी अनुभवी खिलाड़ी ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 में ऋषभ पंत से बचकर रहना, विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस शुरू कर दी अनुभवी खिलाड़ी ने

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी विकेटकीपिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)
Rishabh Pant. (Image Source: BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी विकेटकीपिंग की तैयारी शुरू कर दी है।

ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देख दिल्ली कैपिटल्स के तमाम फैंस काफी खुश है। बता दें, दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी ऋषभ पंत भाग नहीं ले पाए थे।

हालांकि ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि अनुभवी खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विकेटकीपिंग के अभ्यास की वीडियो साझा की और इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘Progressing’

यह रही ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग के अभ्यास की वीडियो

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि ऋषभ बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे जबकि विकेटकीपिंग का जिम्मा किसी और को सौंपा जा सकता है। यही नहीं आगामी सीजन में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आ सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। हालांकि अब आगामी सीजन में टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। भले ही काफी समय से ऋषभ पंत ने प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन तमाम फैंस को यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि ऋषभ पंत काफी आक्रामक बल्लेबाज है और वो किसी भी टीम के खिलाफ तगड़ा प्रहार कर सकते हैं। आगामी संस्करण में दिल्ली टीम भी पहले से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। अब देखना यह है कि 2024 सीजन की ट्रॉफी को दिल्ली फ्रेंचाइजी अपने नाम कर पाती है या नहीं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए