बच्चों को देख ऋषभ पंत भी बने बच्चे, मुंह छुपा कर उतरे देसी मैदान पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बच्चों को देख ऋषभ पंत भी बने बच्चे, मुंह छुपा कर उतरे देसी मैदान पर

ऋषभ पंत आईपीएल से क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।

ऋषभ पंत (Image Credit- Instagram)
ऋषभ पंत (Image Credit- Instagram)

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल से क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। वह अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने भी बताया कि एनसीए से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

इस बीच पंत ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चों के साथ कंचा खेलते हुए इंस्टा स्टोरी लगाई है, जो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। उस स्टोरी में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ है और बच्चों के साथ कंचे खेल रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “After ages quite random i neighbourhood”

ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी (Image Credit- Instagram)
ऋषभ पंत की इंस्टा स्टोरी (Image Credit- Instagram)

 

पंत के आईपीएल के इस सीजन में खेलने की पूरी उम्मीद है, लेकिन एनसीए से उन्हें हरी झंडी की दरकार है। सौरव गांगुली ने हाल ही में बताया कि पंत के लिए पांच मार्च अहम है। इस दिन पंत को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से उन्हें हरी झंडी मिल सकती है।

2022 में हुआ था भयंकर कार एक्सीडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए थे। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि उनकी कार में आग लग गई थी। उनके पूरे शरीर पर गहरी चोटें आई थीं और दाहिने घुटने का लिंगामेंट फट गया था। हालांकि, बीसीसीआई ने उनके इलाज में पूरी मदद की और धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ।

जब से वह दुर्घटना का शिकार हुए हैं, उसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं। क्रिकेट खेले हुए उन्हें एक साल से अधिक समय हो चुका है। अब उनके जल्द क्रिकेट में वापसी की भविष्यवाणी हो रही है। अब वक्त बताएगा कि वह कब वापसी करते हैं और अगर वापसी करते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

close whatsapp