वनडे टीम में अब ऋषभ पंत की जगह है खतरे में, डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे टीम में अब ऋषभ पंत की जगह है खतरे में, डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

Pant and Ishan KIshan. (Photo Source: Francois Nel/Getty Images and David Rogers/Getty Images)
Pant and Ishan KIshan. (Photo Source: Francois Nel/Getty Images and David Rogers/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना ​​​​है कि टीम इंडिया में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत की जगह युवा ईशान किशन को मिल सकती है। ऋषभ पंत वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। वहीं ईशान किशन शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने मंगलवार (अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की।

रांची में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में, अपने घरेलू मैदान पर ईशान किशन ने 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की में एक अहम भूमिका निभाई। वहां वो अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने से सिर्फ सात रन से चूक गए। 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, किशन और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की विशाल साझेदारी की और इसी के बदौलत भारत को वहां एक आसान जीत मिली।

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद सबके मन में यही सवाल है कि कौन सा खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकता है। इसी बीच पूर्व अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो वनडे टीम में ऋषभ पंत की जगह ले सकता है।

ऋषभ पंत को अब अपनी जगह के लिए चिंतित होना चाहिए- डेल स्टेन

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान डेल स्टेन ने कहा कि, ‘100 प्रतिशत। मैं वास्तव में उनके साथ आईपीएल में कुछ समय पहले खेला था। वह एक बच्चे की तरह लग रहा था। हमने उसका नाम जस्टिन बीबर रखा क्योंकि वह रॉकस्टार की तरह था। मैंने उसे और बेहतर होते हुए देखा है। थोड़े समय के लिए और छोटा लड़का, वह एक अविश्वसनीय पंच पैक करता है।

नॉर्खिया के खिलाफ यह छक्के छोटे नहीं थे। यह टाइमिंग और ताकत से खेले गए शॉट थे और सिर्फ यह पहचानने की क्षमता है कि गेंदबाज को कब मारना है … वह एक महान खिलाड़ी है…भारतीय टीम में ऋषभ पंत को चिंतित होना चाहिए कि कोई उनकी जगह लेने आ रहा है।’

close whatsapp