Ashes सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऋषभ पंत ने दी बड़ी सलाह
कट और पुल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया अच्छी जगह है- पंत
अद्यतन - मार्च 14, 2024 7:22 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ी सलाह दी है। गौरतलब है कि जब भारत ने साल 2021 बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान, गाबा मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, तो उस जीत के हीरो पंत रहे थे।
मैच में उन्होंने गाबा का घमंड तोड़ते हुए 89 रनों की शानदार पारी खेली थी, और भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। दूसरी ओर, जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लेकर पंत से सलाह मांगी तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को दी अहम सलाह
बता दें कि Club Prairie के पाॅडकास्ट में ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दिया है। पंत ने कहा- एक बल्लेबाज के रूप में मैं कहूंगा कि गेंद को पंच करने के बजाय उसे कट करने पर अधिक ध्यान दें। इसके अलावा आपकी गेंदबाजी यूनिट में अतिरिक्त गति होनी चाहिए। अगर गेंद घूम रही है तो ऑस्ट्रेलिया में 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का सामना करना सबसे अच्छा है। भले ही गेंद उधर-इधर घूम रही हो, लेकिन इससे बहुत फर्क पड़ता है।
इसके अलावा पंत ने भारतीय टीम में युवा क्रिकेटरों को लेकर कहा- समय के साथ जब टीम में नए लोग आते हैं, तो आप उन्हें हमेशा प्रदर्शन करते हुए नहीं देख पाते हैं। लेकिन जब वे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपना सिर नीचा रखें और ज्यादा ना सोचें। जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी है, जो काफी डाउन टू अर्थ हैं। वह वही करते रहे, जो कर रहे हैं तो वे बहुत आगे जाएंगे।
दूसरी ओर, आपको ऋषभ पंत के बारे में जानकारी दें तो उन्हें बीसीसीआई द्वारा फिट घोषित किया जा चुका है। पंत आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। देखने लायक बात होगी कि कार एक्सीडेंट की वजह से क्रिकेट से लगभग 15 महीने दूर रहने वाले पंत, कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?