IPL का पहला खिताब जीतने के लिए जमकर वजन घटा रहे हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत इस वक्त आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।
अद्यतन - Mar 31, 2022 2:41 pm

विराट कोहली के आने के बाद से भारतीय टीम में सभी खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल में काफी सुधार हुआ है, मौजूदा समय के सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। युवा खिलाड़ी जैसे केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज सभी खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं और उनके इस मेहनत का नतीजा क्रिकेट के मैदान पर दिखता है।
इन सब के बीच कुछ खिलाड़ी हैं ऐसे हैं जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में नियमित रूप से खेलते हैं, लेकिन उनका फिटनेस हमेशा चिंता का विषय बना रहता है। इस बीच ऋषभ पंत का एक जिम ट्रेनिंग का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में पंत जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज का ये क्लिप सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखिए पंत का वो पोस्ट
ऋषभ पंत के इस वीडियो को देखकर फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि, पंत अनफिट हो गए हैं। वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि वो खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 के अपने पहले मुकाबले में पंत बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और एक रन बनाकर आउट हो गए थे।
इस बीच आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के अभियान की बात करें तो उनका पहला मुकाबला मुंबई खिलाफ था, जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में दिल्ली का टॉप ऑर्डर फेल रहा था लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज ललित यादव और अक्षर पटेल ने अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली की टीम का अगला मुकाबला नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाफ 2 अप्रैल को होगा। ये मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दिल्ली की टीम अपने इस जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी।