टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा बने पिता, जानिए बेटा हुआ या बेटी
अद्यतन - दिसम्बर 31, 2018 12:23 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया की जीत के बाद अब रोहित शर्मा को दोहरी खुशी मिली है.
रोहित की पत्नी रितिका साजदेह ने बच्चे को जन्म दिया है. रोहित अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं और पिता बनने की खुशी के बाद अब वापस भारत लौट रहे हैं.
रोहित ने पिता बनने की जानकारी काफी समय पहले ही अपने कुछ इंटरव्यू में दी थी. जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित को जल्द पिता बनने की खुशी मिल सकती है.
रितिका की कज़िन ने दी जानकारी
रितिका की कज़िन सीमा खान ने रोहित के पिता बनने की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रितिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वह मासी बन गई हैं. साथ ही इस बात की भी जानकारी दी है कि रितिका ने लड़की को जन्म दिया है.
रोहित और रितिका की मुलाकात प्रोफेश्नल लाइफ में ही हुई थी. रितिका इवेंट मैनेजर थीं तभी उनकी मुलाकात रोहित से हुई थी. जिसके बाद रोहित ने उन्हें प्रापोज़ किया था. करीब 6 साल डेट के बाद दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली थी.