रोहित के शतक पर रितिका सजदेह ने ऐसे जताया प्यार
रोहित का शतक लगते ही खुशी से झूम उठीं रितिका सजदेह।
अद्यतन - सितम्बर 5, 2021 5:58 अपराह्न

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक के चर्चे लगातार जारी हैं। इस बीच रोहित के शतक लगाने के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें किसी और की नहीं बल्कि रोहित शर्मा की पत्नी यानी रितिका सजदेह की हैं, जो हिटमैन के शतक को देख खुद को नहीं रोक पाईं और एक खास अंदाज में उन्होंने रोहित को एक संदेश भेजा जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
रितिका सजदेह ने कैसे मनाया रोहित के शतक का जश्न?
विदेशी धरती पर रोहित का ये पहला टेस्ट शतक है जो कई मायनों में खास है। वहीं, अपने इस शतक के बाद रोहित सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे थे। दूसरी ओर पवेलियन में बैठे कप्तान कोहली से लेकर हर खिलाड़ी इस शतक से काफी खुश नजर आया। इस बीच मैच देखने पहुंची रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने भी लगातार हर गेंद पर नजर जमाई हुई थी और जैसे ही हिटमैन ने छक्का मारा, वो भावुक हो गईं।
*रोहित का शतक लगते ही खुशी से झूम उठीं रितिका सजदेह।
*रितिका सजदेह ने रोहित को दी एक फ्लाइंग किस।
*फ्लाइंग किस देते वक्त कैमरे में कैद हो गईं रितिका सजदेह।
*रोहित की हर पारी को हमेशा उंगलियों को क्रॉस करके देखती हैं रितिका सजदेह।
ये थी वो खास तस्वीर
Flying kiss from wife😍 pic.twitter.com/lcwrgwRFn7
— Shubham Rai (@Shubhamrai_) September 4, 2021
फिलहाल क्या है मैच का हाल?
टेस्ट मैच में आज चौथे दिन का खेल हो रहा है, जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के 6 विकेट गिर चुके हैं और कप्तान कोहली भी आउट हो चुके हैं। दूसरी ओर रहाणे का खराब प्रदर्शन जारी है और आज वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिसके बाद उनके टीम में बने रहने पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।