IPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रियान पराग ने आलोचकों पर जमकर निकाली भड़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद रियान पराग ने आलोचकों पर जमकर निकाली भड़ास

पराग ने कहा कि फैन्स के आलोचना करने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वह उनकी भावनाओं को समझते हैं।

 

Riyan Parag (Photo Source: Twitter)
Riyan Parag (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रियान पराग ने 2023 में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। उन्होंने सात मुकाबलों में 118.18 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 78 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के कारण ही उनकी जमकर आलोचना भी हुई और फैन्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। अब रियान ने मिली आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है।

पराग ने बताया कि क्रिकेट जानकारों और पूर्व खिलाड़ियों से मिली आलोचना पर उन्हें कैसा लगा। ऑलराउंडर ने कहा कि फैन्स के आलोचना करने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वह उनकी भावनाओं को समझते हैं। हालांकि, उन्होंने क्रिकेट जानकारों को निशाना साधते हुए कहा कि वे उन्हें उनके प्रदर्शन के बारे में टेक्स कर सकते थे।

रियान पराग ने जमकर निकाली भड़ास

पराग ने RR द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो इंटरव्यू में कहा कि, लोग अपनी मेहनत की कमाई खर्च करने के बाद हमारे प्रदर्शन को देखने आते हैं, न की खेल के लिए। इसलिए हम प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और नफरत कर रहे हैं। मैं पूरी तरह से समझता हूं। लेकिन वेरिफाइड अकाउंट्स, पूर्व क्रिकेटर, कमेंटेटर जब वे सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट कर रहे हैं, जब मेरे बारे में ट्वीट करने के लिए समय निकाल रहे हैं तो आप बस मुझे टेक्स्ट कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो यह मुझे पसंद आएगा, क्योंकि अगर कोई मुझे सिर्फ डीएम करके कह सकता है ‘अरे, मुझे पता है कि आप इसी तरह क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा करोगे, तो आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

रियान पराग ने IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच से पहले कितने उत्साहित थे इसको लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह सेलेक्ट नहीं होने से निराश थे, क्योंकि वह विराट कोहली के खिलाफ खेलने के इच्छुक थे। उन्होंने कहा, विराट, मैं उनका बहुत आदर करता हूं और उनके साथ मैदान साझा करना जाहिर तौर पर मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और उन्हें हराना मेरे लिए खुशी की बात है।

 

ये भी पढ़ें- ‘वह काफी दुखी करने वाला पल था’, झूलन गोस्वामी ने 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का किया जिक्र

close whatsapp