देवधर ट्रॉफी में मिली सफलता पर रियान पराग ने विराट कोहली की गेम बदलने वाली सलाह का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

देवधर ट्रॉफी में मिली सफलता पर रियान पराग ने विराट कोहली की गेम बदलने वाली सलाह का किया खुलासा

देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रियान पराग ने विराट कोहली से मिली सलाह का खुलासा किया है।

Riyan Parag and Virat Kohli
Riyan Parag and Virat Kohli

रियान पराग ने हाल ही में समाप्त हुई देवधर ट्रॉफी 2023 में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पांच पारियों में 88.50 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 354 रन बनाए। वह टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

इसके अलावा, उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (23) भी लगाए और संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (11 विकेट) भी रहे। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण रियान पराग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

हालांकि, चार महीने पहले इस युवा खिलाड़ी के लिए चीजें सही नहीं चल रही थीं। उनका आईपीएल 2023 का सीजन काफी खराब गुजरा था। रियान पराग ने सात पारियों में सिर्फ 78 रन बनाए थे। इस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप भी होना पड़ा था।

रियान पराग ने विराट कोहली से मिली सलाह का खुलासा किया

अब देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रियान पराग ने विराट कोहली से मिली सलाह का खुलासा किया है। पराग ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, मैं पूरी बात नहीं बता पाऊंगा। उन्होंने मुझसे कहा, जो चीज आधे साल तक कारगर रही, वह कुछ असफलताओं के बाद गलत नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा, आईपीएल में होता यह है कि टूर्नामेंट इतनी तेजी से आगे बढ़ता है कि दो मैचों में फेल होने के बाद आप खुद से सवाल करने लगते हैं। हर कोई गलतियां करता है और मैंने भी काफी गलतियां की हैं। दो-तीन मैच आपके अनुसार नहीं होते हैं और आपको अपनी प्रक्रिया और कार्य नीति को बदलने की जरूरत महसूस होती है।

इसी को लेकर उन्होंने मुझसे कहा कि, खुद के ऊपर रियलिटी चेक करो। बुरे दौर को स्वीकार करो, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि अपने वर्क कल्चर और प्रोसेस को ही बदल दो। आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोलिंग का शिकार हुए रियान पराग ने कहा वह जो कुछ भी करते हैं उससे लोग खुश नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- कोलकाता पुलिस ने ODI world Cup में PAK vs ENG मैच पर CAB के साथ सुरक्षा चिंताओं को लेकर की बातचीत

close whatsapp