Deodhar Trophy में बल्ले से आग उगल रहे रियान पराग, दूसरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

Deodhar Trophy में बल्ले से आग उगल रहे रियान पराग, दूसरा शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब

रियान ने वेस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 66 गेंदों में ही शतक पूरा किया।

Riyan Parag (Pic Source-Twitter)
Riyan Parag (Pic Source-Twitter)

देवधर ट्रॉफी के इस सीजन में रियान पराग का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने सीजन का दूसरा शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। रियान ईस्ट जोने के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने वेस्ट जोन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 66 गेंदों में ही शतक पूरा किया।

सीजन के 14वें मैच में रियान पराग छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 68 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। रियान ने छठे विकेट के लिए कुशाग्र के साथ 150 रनों की साझेदारी निभाई। जिसकी बदौलत ईस्ट 50 ओवर में 7 विकेट पर 319 रन बनाने में कामयाब रहा।

इससे पहले नॉर्थ जोन के खिलाफ रियान पराग ने जबरदस्त शतक लगाया था। उन्होंने 102 गेंदों में 11 छक्के और 5 चौके की मदद से 131 रन बनाए थे।

राजस्थान के उभरते स्टार का घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन

बता दें कि राजस्थान के उभरते स्टार का लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उनके नाम पांच शतक के साथ पांच अर्धशतक भी दर्ज है। अपने निरंतर प्रदर्शन की वजह से वह घरेलू क्रिकेट में छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं।

47 लिस्ट ए मैचों में पराग ने 1500 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 40 से अधिक का बल्लेबाजी औसत रहा है, जो उनकी निरंतरता और एबिलिटी को दिखाता है। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है और 48 विकेट चटकाए हैं। जिस कारण से उनकी गिनती एक अच्छे ऑलराउंडर में होने लगी है।

ईस्ट जोन बनाम वेस्ट जोन मुकाबले की बात करें तो पराग के शतक के अलावा उत्कर्ष सिंह और कुशाग्र के अर्धशतक की मदद से ईस्ट जोन ने 320 रनों का लक्ष्य वेस्ट जोन के सामने रखा। इसके जवाब में प्रियांक पांचाल की टीम 34 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई और 157 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली अनोखे ईयरबड्स पहने आए नजर, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

close whatsapp