एटीट्यूड में रियान पराग ने अपने ही बल्ले की बेइज्जती, फैन ने लिखा- तू पान पराग है पान पराग
गुवाहाटी प्रीमियर लीग का हिस्सा थे बल्लेबाज रियान पराग।
अद्यतन - मार्च 9, 2023 5:56 अपराह्न

अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे चुके युवा बल्लेबाज रियान पराग अपने एटीट्यूड को लेकर खबरों में रहते हैं, साथ ही फैन्स भी उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां पराग को एक हरकत को लेकर ट्रोल किया जा रहा है और उनका ये वीडिया काफी वायरल हो रहा है।
फैन्स कई बार करते हैं रियान पराग को ट्रोल
जी हां, जब भी रियान पराग कोई बयान देते हैं या फिर उनका कोई वीडियो सामने आता है तो वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होते हैं। साथ ही ज्यादातर फैन्स इस खिलाड़ी के एटीट्यूड को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं
इस बार फिर से फैन्स के हत्थे चढ़ गए रियान पराग
*गुवाहाटी प्रीमियर लीग का हिस्सा थे बल्लेबाज रियान पराग।
*इस दौरान रियान ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जितवाया था।
*वहीं मैच खत्म होते ही परान ने फेंका अपना बल्ला और हेलमेट।
*जिसके बाद फैन्स ने इस खिलाड़ियों को कर दिया बुरी तरह ट्रोल।
रियान पराग को इस वीडियो के लिए किया गया बुरी तरह ट्रोल
साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते हैं पराग
IPL में राजस्थान रॉयल्स को है इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा
दूसरी ओर IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स को रियान पर काफी ज्यादा भरोसा है, जहां लंबे समय से खिलाड़ी इस टीम के साथ जुड़ा हुआ है और पराग टीम के लिए बल्लेबाजी के साथ-साथ बीच-बीच में गेंदबाजी करने का काम भी करते हुए नजर आते हैं हर सीजन में।