रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कब और कहां होंगे मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए कब और कहां होंगे मैच

भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के दिग्गजों ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के उद्घाटन संस्करण में भाग लिया था।

India Legends. (Photo Source: Twitter)
India Legends. (Photo Source: Twitter)

भारत में खेली जाने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आगामी संस्करण को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले संस्करण में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जोंटी रोड्स, हर्शल गिब्स और वीरेंद्र सहवाग जैसे दुनिया भर के सेवानिवृत दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

बता दें, इस सात टीमों वाले टूर्नामेंट में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के दिग्गजों ने उद्घाटन संस्करण में भाग लिया था। इंडिया लेजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्घाटन संस्करण जीता था, जबकि श्रीलंका लेजेंड्स उपविजेता रहे। कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट का कुछ हिस्सा 2020 में खेला गया, जबकि बाकि के मैचों को 2021 में पूरा किया गया।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव

अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के कार्यक्रम को लेकर बड़े बदलावो की जानकारी सामने आई हैं। पहले यह क्रिकेट टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में खेला जाना था, लेकिन अब ये सीरीज कथित तौर पर मई-जून में खेली जाएगी। सूत्रों ने बताया हैं कि आगामी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चार स्थानों हैदराबाद, विशाखापत्तनम, लखनऊ और इंदौर में खेली जाएगी, और आयोजक मई के अंतिम सप्ताह में टूर्नामेंट शुरू करना चाहते हैं।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने The Print के हवाले से बताया रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आयोजन चार स्थानों हैदराबाद, विशाखापत्तनम, लखनऊ और इंदौर में किया जाएगा। पहले, आयोजक फरवरी के अंतिम सप्ताह में टूर्नामेंट शुरू करना चाह रहे थे, लेकिन अब कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है और यह मई के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल जून में खेला जाएगा। सूत्र ने आगे बताया टूर्नामेंट के आयोजकों को पहले ही हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से इसके लिए मंजूरी मिल गई है।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अनुमोदन पत्र में कहा गया है खेल के दिग्गजों द्वारा सामाजिक जागरूकता के लिए दिखाया गया उत्साह काफी सराहनीय है, और HCA को इस शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर गर्व होगा।

close whatsapp