'वह हमारे टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं' Ireland दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालने वाले Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह हमारे टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं’ Ireland दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालने वाले Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 

18 अगस्त से शुरू हो रही आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज

Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumrah (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कल 18 अगस्त से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 20 और 23 अगस्त को खेला जाएगा।

साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के इस दौरे पर टीम में ना सिर्फ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, बल्कि वह इस सीरीज के दौरान टीम की कमान भी संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

दूसरी ओर इस सीरीज में बुमराह द्वारा कप्तानी संभालने को लेकर राॅबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है। उथप्पा को लगता है कि बुमराह आने वाले समय में टीम इंडिया के रेगुलर टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं।

Jasprit Bumrah को लेकर उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले राॅबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप को लेकर जियो सिनेमा पर कहा- मुझे लगता है कि यह देखना दिलचस्प होगा, उसमें (जसप्रीत बुमराह) लीडरशिप स्किल हैं, और वह आगे चलकर हमारे टेस्ट कप्तान भी बन सकते हैं। वह एक चालाक गेम प्लानर भी हैं।

उथप्पा ने आगे कहा- लेकिन, अब देखना होगा कि अपनी वापसी और कप्तानी का मौका मिलने पर, वह इस ओर कैसे आगे बढ़ेंगे? मुझे लगता है कि वह इस सीरीज के दौरान इंजरी फ्री और पूरी तरह स्वस्थ रहेंगे। मेरे अलावा हर भारतीय फैन यही चाहता है। उसे बस पहले की तरह महसूस करना होगा, और यह भारतीय टीम के लिए वास्तव में अच्छा संकेत होगा।

ये भी पढ़ें- अगस्त 17- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp