रोबिन उथप्पा कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी का पद सँभालने के लिए तैयार है - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोबिन उथप्पा कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की कप्तानी का पद सँभालने के लिए तैयार है

Robin Uthappa
Robin Uthappa. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने सबसे बड़ी समस्या इस बात की है कि वे किस खिलाड़ी को इस सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त करेंगे क्योंकी इस आईपीएल सीजन में उन्होंने में टीम की कमान को सँभालने वाले गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया जिसके बाद टीम अब इस सीजन नयें कप्तान के साथ मैदान में खेलने के लिए उतरेगी जिसमे सबसे ऊपर इस समय नाम केकेआर टीम के खिलाड़ी और विकेटकीपर रोबिन उथप्पा का चल रहा है जिन्होंने हाल में ही एक इंटरव्यू में इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए अपनी इच्छा को भी जाहिर किया है.

मैं तैयार हूँ

रोबिन उथप्पा ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात जिम्मेदारी पर बोलते हुए कहा कि “जी हाँ बिल्कुल मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूँ और यदि मुझे ये अवसर मिलता है तो ये मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी लेकिन टीम मैनेजमेंट मुझे जो भी रोल देगा उसमे मैं अपना 110 प्रतिशत देने की कोशिश करूँगा.” उथप्पा इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के अलावा पुणे वारियर्स की टीम के लिए खेल चुके है और 2014 से आईपीएल में कोलकाता की टीम का हिस्सा बने हुए है और इस बार भी केकेआर की टीम ने 6.4 करोड़ रुपयें में अपने इस ओपनिंग बल्लेबाज को रिटेन किया है.

घर जैसा लगता है अब

कोलकाता की टीम का लम्बे समय हिस्सा होने के कारण रोबिन उथप्पा ने इस पर बोलते हुए कहा कि “पिछले 5 से 6 सालों में आईपीएल ने मुझे काफी कुछ दिया है और एक बार फिर से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए खेलने का मौका मिलने पर मुझे काफी खुशी हो रही है और अब मुझे केकेआर की टीम में अपने घर जैसा ही लगता है.”

शुभमन गिल अच्छे बल्लेबाज

भारतीय अंडर 19 टीम के लिए वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल को कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा जिस पर रोबिन उथप्पा ने कहा कि “गिल एक काफी अच्छे बल्लेबाज है और वे काफी अग्रेसिव भी है और वे टीम के लिए काफी अच्छे सबाईट जो सकते है और जैसे – जैसे वे खेलते जायेंगे और भी बेहतर होते जायेंगे जिस कारण मुझे लगता है कि आने वाले कुछ सालों में केकेआर की टीम और अधिक मजबूत दिखेगी.”

 

close whatsapp