Rocky Flintoff ने पिता Andrew Flintoff की तरह लगाया शानदार पुल शॉट, वीडियो हुआ वायरल

Rocky Flintoff ने पिता Andrew Flintoff की तरह लगाया शानदार पुल शॉट, वीडियो हुआ वायरल

रॉकी की उम्र 16 साल की है और वह बिल्कुल अपने पिता की तरह लंबे-लंबे छक्के मारते हैं।

Rocky Flintoff's pull shots
Rocky Flintoff’s pull shots (Photo Source X)

2007 का टी20 वर्ल्ड कप तो आप लोगों को याद ही होगा, उसमें इंग्लैंड और भारत के बीच हुए मैच में इंग्लिश प्लेयर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने युवराज सिंह को कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसके बाद उन्होंने गुस्से में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के  लगाकर इतिहास रच दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी युवराज सिंह जैसे ही बड़े-बड़े छक्के लगाते थे।

अब इंग्लैंड के इस दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के छोटे बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ (Rocky Flintoff) का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके शानदार छक्के देखकर आपको लगेगा कि 16 साल के रॉकी कैसे बिल्कुल अपने पिता की तरह लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं। लंकाशायर की दूसरी टीम के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ रॉकी के छक्कों ने फैंस को उनके पिता एंड्रयू की याद दिला दी। रॉकी के सिक्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें Rocky Flintoff  का वीडियो 

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि रॉकी का छक्के लगाने का तरीका बिल्कुल उनके पिता जैसा है। इस वीडियो की बात करें तो, रॉकी ने तीन छक्के लगाए हैं। हालांकि, उनमें से एक छक्का एंड्रयू के ट्रेडमार्क सिक्सर (Pull Shots) से काफी मेल खा रहा है, जिसकी खूब चर्चा की जा रही है। उनके शॉट्स देखकर यह जरूर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने पिता के रास्ते पर चल रहे हैं।

डरहम के खिलाफ मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉकी ने दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। उस समय तक लंकाशायर ने पहली पारी में 391 रन बना लिए थे। इस मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बड़े बेटे कोरी फ्लिंटॉफ भी लंकाशायर के लिए खेल रहे हैं। एंड्रयू उर्फ फ्रेडी के दोनों बेटे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे इंग्लैंड के फैंस खुश हैं।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के करियर की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 227 मैच में 400 विकेट लिए। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले।

close whatsapp