रोहित शर्मा को लेकर पार्थिव पटेल का खुलासा

रोहित शर्मा ने बचाया था बुमराह और पांड्या का करियर, पूर्व विकेटकीपर का सनसनीखेज खुलासा

बुमराह 2013 से MI सेटअप का हिस्सा हैं, लेकिन पहले तीन सीजन में, खासकर 2015 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

Jasprit Bumrah and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jasprit Bumrah and Rohit Sharma. (Photo Source: IPL/BCCI)

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने रोहित शर्मा को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक घटना सुनाई जब रोहित शर्मा ने 2015 के खराब सीजन के बाद फ्रेंचाइजी से जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने की गुजारिश की थी। बुमराह 2013 से MI सेटअप का हिस्सा हैं, लेकिन पहले तीन सीजन में, खासकर 2015 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने उस साल चार मैचों में 12 से अधिक की इकोनॉमी से रन दिए थे और केवल तीन विकेट लिए। हालांकि, रोहित के समर्थन की बदौलत बुमराह फ्रेंचाइजी के साथ बने रहे, और बाकी जो कुछ भी हुआ वो आज भी इतिहास है।

रोहित हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं- पार्थिव पटेल

जियो सिनेमा पर लीजेंड्स लाउंज शो के दौरान एक घटना को याद करते हुए पार्थिव ने कहा  “रोहित हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहते हैं और इसका सबसे बड़ा उदाहरण जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या हैं। बुमराह 2014 में MI में शामिल हुए थे, लेकिन जब उन्होंने 2015 में अपना पहला सीजन खेला, तो यह उनके लिए उतना अच्छा नहीं रहा था। MI ने सीजन के बीच में ही बुमराह को बाहर करने का मन बना लिया था लेकिन रोहित को लगा कि यह एक सॉलिड खिलाड़ी है और उन्हें उसे टीम के साथ बनाए रखना चाहिए। और आपने देखा कि कैसे 2016 से लेकर अब तक बुमराह का प्रदर्शन अगले स्तर पर पहुंच गया है।”

हालांकि, बुमराह 2013 और 2020 के बीच एमआई की पांच खिताबी जीत का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 2017, 2019 और 2020 में उनकी अंतिम तीन जीत में उनका प्रमुख योगदान था। उन तीन सीजन में, 30 वर्षीय बुमराह ने 47 मैचों में 66 विकेट लिए।

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 स्क्वॉड

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडोर्फ, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, गेराल्ड कोइट्जे, दिलशान मदुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा

close whatsapp