मोहाली T20I में जो रोहित-गिल के साथ हुआ, वो कोहली-रोहित के साथ पहले ही हो चुका है, पुराना वीडियो वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहाली T20I में जो रोहित-गिल के साथ हुआ, वो कोहली-रोहित के साथ पहले ही हो चुका है, पुराना वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में रोहित के कारण कुछ इसी तरह विराट कोहली भी रन आउट हुए

IND vs AFG (Pic Source-Twitter)
IND vs AFG (Pic Source-Twitter)

मोहाली में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली के रन आउट होने का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फैन्स इसको लेकर दो खेमों में बंट गए हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वापसी की और इसलिए उनसे टीम व फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। रोहित ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए।

आउट होने के बाद बेहद नाराज दिखे रोहित शर्मा

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल ( Shubman Gill) पारी की शुरुआत करने उतरे। भारतीय कप्तान ने फजलहक फारूकी की गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला सिंगल के लिए दौड़ पड़े, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल गेंद को देख रहे थे और उन्होंने कप्तान के कॉल का जवाब नहीं दिया।

अंत में रोहित रन आउट हो गए। इसके बाद उन्हें गिल पर काफी नाराज होते हुए भी देखा गया। रोहित के आउट होने के बाद 2013 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें रोहित के कारण कुछ इसी तरह विराट कोहली रन आउट हो गए थे।

यह वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले का है, जिसमें कोहली गेंद को खेलने के बाद सिंगल के लिए दौड़ते हैं, लेकिन रोहित अपनी क्रीज पर टिके रहते हैं। इस कारण स्ट्राइकर एंड पर कोहली शून्य पर रन आउट हो जाते हैं।

हालांकि, उस मैच में रोहित ने कोहली के रन आउट की भरपाई करते हुए 158 गेंदों पर 12 चौकों और 16 छक्कों की मदद से शानदार 209 रन बनाए। बेंगलुरु में हुए मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 383 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स फॉकनर ने 73 गेंदों पर 116 रन बनाए।

यहां देखें वो वीडियो-

 

ये भी पढ़ें-  शिवम दुबे ने Secret बातचीत का किया खुलासा, साथ ही बताया कैसे ठंड बनी बल्लेबाजी में परेशानी

 

 

close whatsapp