'शायद उसे सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है'- आउट ऑफ फाॅर्म रोहित शर्मा को लेकर बोले ग्रीम स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘शायद उसे सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है’- आउट ऑफ फाॅर्म रोहित शर्मा को लेकर बोले ग्रीम स्मिथ

WTC फाइनल की दो पारियों मे रोहित के बल्ले से सिर्फ 58 रन निकले थे।

Graeme Smith and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Graeme Smith and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि खराब फाॅर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है। साथ ही स्मिथ का मानना है कि जैसे ही एक बार रोहित के बल्ले से रन निकले तो सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में, रोहित के बल्ले से दो पारियों में 15 और 43 रन ही निकले थे। इसके अलावा वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

रोहित को लेकर स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में ग्रीम स्मिथ ने आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे रोहित शर्मा को लेकर कहा- एक कप्तान की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आपका अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन होता है। कप्तान के ऊपर से दबाव कभी कम नहीं होता। रोहित को शायद सिर्फ तरोताजा होने की जरूरत है।

स्मिथ ने आगे कहा- उसकी (रोहित शर्मा) फाॅर्म लगातार एक जैसी नहीं रही है। हम पिछले कुछ सालों से आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, वह थोड़े मुश्किल में नजर आ रहे हैं। यहां पर व्यक्तिगत प्रदर्शन चीजों को व्यवस्थित कर सकता है।

स्मिथ ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा- कोई भी उनकी (रोहित शर्मा) की कप्तानी या लीडरशिप की आलोचना नहीं कर रहा है। यह सिर्फ और सिर्फ व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर है। अगर इस दौरान उसके बल्ले से कुछ बड़े स्कोर निकले, तो यह उसके दबाव को कम कर सकता है।

दूसरी ओर आपको रोहित शर्मा के बारे में जानकारी दें तो उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि रोहित के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड मैनेजमेंट ऐसा फैसला कर सकता है।

close whatsapp