‘यह वह नहीं है जिसकी हमने अपेक्षा की थी’ न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में 113 रनों से जीत हासिल कर, टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
अद्यतन - अक्टूबर 26, 2024 5:46 अपराह्न
पुणे के एमसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज को भी गंवा दिया है।
दूसरी ओर, यह साल 2012 के बाद पहली बार है, जब भारत ने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है। भारत ने तकरीबन 18 सीरीज के बाद घर पर पहली सीरीज हारी है। तो वहीं इस हार के बाद, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से टूट चुके हैं। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने कहा है कि यह वो परिणाम नहीं है, जिसकी हमने अपेक्षा की थी।
रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार के बाद, रोहित शर्मा ने क्रिकबज के हवाले से कहा- निराशाजनक प्रदर्शन, यह वह नहीं है जिसकी हमने अपेक्षा की थी। न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, उन्होंने मैच में हमसे बेहतर खेला।
हम कुछ खास मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हम उन चुनौतियों का जवाब देने में नाकाब रहे। आपको जीतने के लिए 20 विकेट लेने होंगे, साथ ही बल्लेबाजों को भी बोर्ड पर रन बनाने होंगे।
रोहित ने आगे कहा- उन्हें (न्यूजीलैंड) को 250 पर रोकना एक बड़ी लड़ाई थी, लेकिन हम जानते थे कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण होने वाला था। यह ऐसी पिच नहीं थी जहां बहुत कुछ हो रहा हो, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। अगर हम पहली पारी में थोड़ा करीब होते, तो चीजें थोड़ी अलग हो सकती थीं।
हम वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और उस टेस्ट मैच को जीतने की कोशिश करना चाहते हैं। यह सामूहिक हार है, और मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष देगा। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे।