‘रोहित और बाकी खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी’ न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले बोले वसीम जाफर
जाफर ने कहा है कि रोहित के साथ-साथ किशन और सूर्यकुमार को भी जिम्मेदारी लेनी होगी।
अद्यतन - जनवरी 21, 2023 6:28 अपराह्न

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज वसीम जाफर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। जाफर ने कहा है कि रोहित शर्मा को मैच में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी जो अच्छा स्टार्ट मिलने बावजूद बड़ी पारियां खेलने में नाकामयाब रहे हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के फेल के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 350 रन बनाए थे। मैच में शुभमन गिल 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं इतना बड़ा टारगेट देने के बाद भी भारत ने मैच में 12 रनों से दर्ज की थी।
गौरतलब है कि हैदराबाद में हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा को एक स्टार्ट मिला लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी नही कर सके, रोहित ने 38 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। लेकिन कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहल वसीम जाफर ने रोहित समेत टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जाफर ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह
बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार वसीम जाफर ने कहा, रोहित शर्मा, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी लेनी होगी। यहां तक कि हार्दिक पांड्या भी, हालांकि वह पहले मैच में जिस तरह आउट हुए, वे थोड़ा अनलकी रहे।
जाफर ने आगे कहा, रोहित शर्मा के साथ अन्य तीन बल्लेबाजों (किशन, सूर्या व पांड्या) को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। वनडे क्रिकेट में रोहित का शतक देखे हुए काफी समय हो गया है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, लेकिन वह तीन अंको का आंकड़ा नहीं छू पाया है।
बता दें कि हैदराबाद में हुए पहले वनडे मैच को जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और भारत ने दूसरे वनडे मैच को भारत ने जीत लिया तो वह सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा।