IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं रोहित शर्मा और शुभमन गिल, मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए दोनों भारतीय खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं रोहित शर्मा और शुभमन गिल, मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए दोनों भारतीय खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है।

Rohit Sharma and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma and Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 15 फरवरी से राजकोट में हो रही है। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अभी तक दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है और यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

इसी के साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके टीम के साथी शुभमन गिल को आज यानी 11 फरवरी को मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को थोड़ा आराम दिया गया था और अब सभी खिलाड़ी राजकोट में एक साथ जुड़ेंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए हैं। दोनों खिलाड़ी आगामी टेस्ट में मेजबान की ओर से दमदार बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

15 फरवरी से शुरू हो रहा है तीसरा टेस्ट

बता दें, भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बचे हुए तीन टेस्ट में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो व्यक्तिगत कारण की वजह से बचे हुए तीन टेस्ट से बाहर है। श्रेयस अय्यर भी पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें भी बचे हुए तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि टीम में ऐसे कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है। वो इस समय आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। उन्होंने अभी तक दो टेस्ट में 15 विकेट हासिल किए हैं। अब देखना यह है कि बचे हुए तीन टेस्ट में भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते हैं। गिल ने विशाखापट्टनम टेस्ट में महत्वपूर्ण शतक जड़ा था। उनसे भी आगामी मुकाबलों में काफी उम्मीदें होंगी।

रोहित शर्मा की बात की जाए तो भारतीय कप्तान अभी तक इस सीरीज में अपने शानदार फॉर्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन बचे हुए तीन टेस्ट में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए