Rohit Sharma ने बीसीसीआई के साथ हाल में हुई मीटिंग में पूछा है कि क्या वे उन्हें T20 World Cup 2024 में चाहते हैं- रिपोर्ट्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Rohit Sharma ने बीसीसीआई के साथ हाल में हुई मीटिंग में पूछा है कि क्या वे उन्हें T20 World Cup 2024 में चाहते हैं- रिपोर्ट्स 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले कोहली और रोहित के भविष्य को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है। 

Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

जब से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खत्म हुआ है तब से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के टी20 भविष्य को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही है। तो वहीं जब जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में 6 महीने से भी कम समय है और मैनेजमेंट को यह तय करना है कि क्या वे इस टी20 वर्ल्ड कप में युवाओं पर भरोसा करें या अनुभव के साथ जाएं।

तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा की हाल में ही बीसीसीआई के साथ एक मीटिंग में उनके खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा हुई है। दिल्ली में हुई इस मीटिंग में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन पर चर्चा हुई और साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन भी हुआ।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत की नेतृत्व कर सकते हैं हिटमैन

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में हुई मीटिंग में बीसीसीआई के तमाम अधिकारी मौजूद रहे जिसमें सेकेट्ररी जय शाह, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद रहे, जिसमें रोहित शर्मा लंदन से जूम काॅल के जरिए मौजूद रहे। तो वहीं इस मीटिंग में रोहित ने बीसीसीआई मैनेजमेंट व चयनकर्ताओं से पूछा है कि क्या वे उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चाहते हैं?

हालांकि, इस मीटिंग के बाद इस बात पर लगभग मुहर लग गई है कि अगर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट नहीं होते हैं तो टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। मैनेजमेंट चाहता है कि रोहित ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को लीड करे। साथ ही उन्हें थोड़े समय के लिए इस फाॅर्मेट से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है।

ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले भारत की बल्लेबाजी अप्रोच पर दिया बड़ा बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए