रिपोर्टर बन रोहित शर्मा ने रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल, उपकप्तान ने जवाब से जीत लिया दिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिपोर्टर बन रोहित शर्मा ने रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल, उपकप्तान ने जवाब से जीत लिया दिल

रहाणे ने कहा बल्लेबाजी के लिहाज से मैं काफी कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा हूं।

Rohit Sharma and Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma and Ajinkya Rahane (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम एक महीने के ब्रेक के बाद फिर से एक्शन में नजर आने वाली है। वह फिलहाल कैरेबियाई धरती पर है और वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी फार्मेट में सीरीज खेलने जा रही है। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिपोर्टर की तरह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से सवाल-जवाब कर रहे हैं। रोहित ने रहाणे से वेस्टइंडीज में उनके अनुभव के बारे में सवाल किया और पूछा कि टीम में युवाओं को उनकी क्या सलाह होगी। इस पर अनुभवी ने जवाब देते हुए कहा कि कैरेबियाई देश में खेलते समय बल्लेबाजों के लिए धैर्य रखना महत्वपूर्ण है।

टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा, जब टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बने रिपोर्टर। आप सवालों से क्या समझते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

वीडियो में रहाणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, बल्लेबाजी के लिहाज से मैं काफी कॉन्फिडेंट महसूस कर रहा हूं। पिछले डेढ़ साल में मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। मैंने अपनी बल्लेबाजी के कुछ फील्ड में भी काम किया है। मैं इस समय अपने क्रिकेट और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं बहुत आगे की नहीं सोचता चाहता। फिलहाल, व्यक्तिगत और टीम के नजरिए से हर मैच महत्वपूर्ण है। मैं उसी पर फोकस कर रहा हूं।

आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे के लिए आईपीएल 2023 का सीजन शानदार गुजरा था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 17 महीने से अधिक समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए उन्हें भारतीय टीम में वापसी की। वह WTC फाइनल में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। अब रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बतौर उपकप्तान टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- ईशान किशन का शायद टेस्ट डेब्यू होने वाला है, जब ही इतने खुश नजर आ रहे हैं वो इन दिनों

close whatsapp