रोहित शर्मा और विराट कोहली में फूट डाल रहे हैं वसीम जाफर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा और विराट कोहली में फूट डाल रहे हैं वसीम जाफर?

विराट से बेहतर टेस्ट कप्तान बन सकते हैं रोहित- वसीम जाफर।

Wasim Jaffer, Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty)
                      Wasim Jaffer, Rohit Sharma & Virat Kohli (Photo Source: Getty)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर समय-समय पर कई खबरें सामने आती रही है, मन मुटाव से एक-दूसरी की कप्तानी में ना खेलने की बातें सामने आ चुके हैं। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही कभी भी इसपर खुलकर बयान नहीं दिया है, वहीं अब रोहित तीनों फॉर्मेट के कप्तान बन चुके हैं और विराट टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसी बीच पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी वसीम जाफर दोनों दिग्गजों को लेकर एक बड़ा बयान साझा किया है।

वसीम जाफर रोहित-विराट में लड़ाई करवा देंगे!

भले ही मन मुटाव को लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुलकर बात ना की हो, लेकिन मीडिया के सामने दोनों एक दूसरे का बचाव करते हैं और पत्रकारों को कड़ा जवाब देते हैं। लेकिन अब रोहित के कप्तान बनने के बाद में दोनों की कप्तानी और बल्लेबाजी की तुलना होने लगी है। फैन्स से लेकर क्रिकेट दिग्गज रोहित और विराट की तुलना शुरू कर चुके हैं, वहीं इस सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है, जहां वो नाम है टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का।

*विराट से बेहतर टेस्ट कप्तान बन सकते हैं रोहित- वसीम जाफर।
*जाफर ने कहा- रोहित के हाथ में कप्तानी आते ही नतीजे दिखने लगे हैं अब।
*लगता है अब जा कर सही हाथों में कप्तानी गई है- वसीम जाफर।
*ESPNCricinfo से बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने ये बड़ा बयान दिया है।

हिटमैन की शानदार कप्तानी जारी है

वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के नए कप्तान यानी की रोहित शर्मा का बतौर कप्तान विजय रथ जारी है और वो लगातार हर टीम का हर सीरीज में सूपड़ा साफ कर रहे हैं। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे, टी-20 और टेस्ट में कप्तानी की है और कुल मिलाकर 5 सीरीज में विरोधी टीमों का सूपड़ा साफ किया है। वहीं अब हिटमैन मुंबई टीम से आईपीएल के लिए जुड़ चुके हैं।

close whatsapp