IPL 2022: MI बनाम DC मैच के बाद कड़ी आलोचना का शिकार हो रहे ऋषभ पंत के बचाव में उतरे रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: MI बनाम DC मैच के बाद कड़ी आलोचना का शिकार हो रहे ऋषभ पंत के बचाव में उतरे रोहित शर्मा

अगर ऋषभ पंत डीआरएस ले लेते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

Rohit Sharma and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
Rohit Sharma and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 69वें मैच में ऋषभ पंत के एक चौंका देने वाले फैसले ने युवा कप्तान को सवालों और आलोचनाओं के कटघरे में फिर से लाकर खड़ा दिया है।

दरअसल, टिम डेविड अपनी पारी की पहली गेंद पर किनारा दें बैठे, लेकिन मैदानी अंपायर ने उसे आउट करार नहीं दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ियों ने कप्तान ऋषभ पंत से डीआरएस लेने के लिए आग्रह किया, पर उन्होंने इस फैसले से परहेज किया और भारी आलोचना शिकार हो बैठे।

आपको बता दें, रिप्ले में हल्की धार दिखाई दी, जिसे न तो ऋषभ पंत और ना ही मैदानी अंपायर देख पाए और डीआरएस नहीं लेने का फैसला दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर भारी पड़ गया, क्योंकि टिम डेविड ने मात्र 11 गेंदों पर 34 रन बनाकर मुंबई इंडियंस (MI) को 160 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्ण हासिल करने में मदद की।

ऋषभ पंत के बचाव में आए रोहित शर्मा

अगर ऋषभ पंत डीआरएस ले लेते तो शायद मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान को जमकर टारगेट किया जा रहा है। इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा युवा कप्तान ऋषभ पंत के बचाव में आए है।

रोहित शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा: “इसमें कोई शक नहीं हैं कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन कप्तान हैं। पिछले आईपीएल सीजन में हम सभी ने देखा कि कितने शानदार तरीके से उन्होंने दिल्ली टीम का नेतृत्व किया था। मेरा मानना है कि कभी-कभी चीजें हमारे हिसाब से नहीं चलतीं, और इसे मान लेना ही उचित होता है।”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा: “मैं खुद भी पहले इस तरह की स्थिति से गुजर चुका हूं, और मैच के बाद मैं ऋषभ को यहीं चीज  बता रहा था। इस तरह की चीजें मैदान पर होते रहती हैं, और कभी-कभी चीजें आपके हिसाब से नहीं होती है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

close whatsapp