रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है- वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा को टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है- वीरेंद्र सहवाग का चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा इस साल पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो चुके हैं।

Virender Sehwag & Rohit Sharma  (Photo Source: Twitter)
Virender Sehwag & Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सुझाव दिया है कि टीम मैनेजमेंट भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी की भूमिका से हटाने पर विचार कर सकती है। 35 वर्षीय रोहित को पिछले साल भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, रोहित चोट और अन्य कारणों से पहले ही इस साल कई मैच खेलने से चूक गए हैं।

सहवाग को लगता है कि अगर रोहित शर्मा को नियमित ब्रेक की जरूरत है, तो वह T20I की कप्तानी किसी और को देने पर विचार कर सकते हैं ताकि वह अन्य दो प्रारूपों के लिए खुद को तरोताजा रख सकें। सोनी नेटवर्क द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सहवाग ने कहा कि, “अगर भारतीय टीम प्रबंधन के मन में टी-20 प्रारूप में कप्तान के रूप में कोई और है, तो मुझे लगता है, रोहित (शर्मा) को इससे राहत दी जा सकती है।

T20I की कप्तानी छोड़ने से रोहित शर्मा को होगा काफी फायदा- वीरेंद्र सहवाग

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “इससे एक फायदा ये होगा कि अपनी उम्र को देखते हुए रोहित अपने कार्यभार और मानसिक थकान का प्रबंधन कर पाएंगे। दूसरा, एक बार किसी नए खिलाड़ी को टी-20 में कप्तान के रूप में नियुक्त किया जाता है, तो यह रोहित को ब्रेक लेने और टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व करने के लिए खुद को तरोताजा रखने की अनुमति देगा।”

सहवाग ने यह भी कहा कि अगर बोर्ड अलग-अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तानों को नियुक्त करने का इच्छुक नहीं है, तो शायद रोहित उनके पास वर्तमान में सबसे अच्छा विकल्प है। उन्होंने कहा कि, “अगर भारतीय थिंक-टैंक अभी भी उसी नीति के साथ आगे बढ़ना चाहता है, जो कि तीनों प्रारूपों में सिर्फ एक कप्तान को देखना चाहता है, तो मुझे अभी भी विश्वास है, रोहित शर्मा इसके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।”

आपको बता दें कि रोहित इस वक्त कोविड पॉजिटिव होने के कारण आइसोलेशन में है। और इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले रिशेड्यूल टेस्ट मैच में उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

close whatsapp