भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे T20I में रोहित शर्मा के नाम जुड़े कुछ अनचाहे रिकॉर्ड, तो कगिसो रबाडा ने हासिल की खास उपलब्धि - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे T20I में रोहित शर्मा के नाम जुड़े कुछ अनचाहे रिकॉर्ड, तो कगिसो रबाडा ने हासिल की खास उपलब्धि

रोहित शर्मा अब सीधे आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक्शन में नजर आएंगे।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 4 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम T20I मैच में बिना खाता खोले ही लौटे, और इसके साथ ही उन्होंने कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। कगिसो रबाडा ने भारत के सलामी बल्लेबाज को इनस्विंगर का शिकार बनाकर उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक अवांछनीय रिकॉर्ड बनाने के लिए मजबूर किया।

दरअसल, कगिसो रबाडा ने टीम इंडिया के चेज के दौरान दूसरी गेंद पर एक इनस्विंगर डाला, जिसे रोहित शर्मा ने ऑफ साइड की ओर हिट किया, जिसने स्टंप्स को बिखेर दिया और भारतीय कप्तान दो गेंदों पर शून्य के साथ पवेलियन लौटे और भारत को यह मैच 49 रनों से गंवाना पड़ा।

रोहित शर्मा के खाते में आए कुछ अनचाहे रिकॉर्ड

इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने T20I क्रिकेट में कुछ विचित्र बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाए। वह T20I क्रिकेट में 10 डक हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जबकि यह 43वीं बार था जब वह इस प्रारूप में एक अंक के स्कोर पर आउट हुए, वहीं यह उनका इस कैलेंडर वर्ष में उनका तीसरा डक था।

आपको बता दें, T20I क्रिकेट के इतिहास में किसी अन्य बल्लेबाज ने रोहित शर्मा से अधिक सिंगल-डिजिट का स्कोर दर्ज नहीं किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम मैच में डक पर आउट होकर पुरुषों के T20I में अपना रिकॉर्ड 43वां एकल अंकों का स्कोर दर्ज कर आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन (42) को पीछे छोड़ दिया हैं। इस लिस्ट में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (40), अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (39) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (37) शामिल है।

वहीं दूसरी ओर, कगिसो रबाडा ने टिम साउथी के रोहित को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट करने के अनोखे कारनामे की बराबरी की है। रबाडा और साउथी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज को रिकॉर्ड 11 बार आउट किया है।

close whatsapp