मैन ऑफ दी मैच की ट्राफी के साथ फोटो पोस्ट करके रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी को वेलेंटाइन पर दिया ये संदेश
अद्यतन - फरवरी 14, 2018 3:51 अपराह्न

रोहित शर्मा जिनके फॉर्म को लेकर काफी सारी बातें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे मैच से पहले हो रही थी और उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा था लेकिन रोहित ने टीम के अपने उपर विश्वास को कायम रखते हुए पांचवें वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेल दी जिसके बाद उनकी ये पारी मैच जिताने वाली पारी घोषित की गयीं और उन्हें इस मैच का मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया.
रबाड़ा की गेंद पर मारा मैदान के बाहर छक्का
इस पांचवें वनडे मैच में रोहित के बल्ले से रन शुरू से निकलने लगे थे जिसके बाद इस बात का एहसास हो गया था कि रोहित आज एक बड़ी पारी खेलने वाले है लेकिन उनकी इस पारी के दौरान वे दो रन आउट में भी शामिल रहे जिसमे उनके साथ एक बार फिर से कप्तान कोहली और उसके बाद अजिंक्य रहाणे शामिल थे लेकिन रोहित इन सारी बातों से किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आयें और उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ते हुए इस मैच में शतक लगा दिया. अभी तक दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर रोहित शर्मा को कगिसो रबाड़ा ने सबसे अधिक परेशान किया है और 8 बार रोहित को इस दौरे पर आउट किया लेकिन रोहित ने इस मैच में रबाड़ा की एक गेंद को मैदान के बाहर मर दिया था जो इस मैच का सबसे अच्छा शॉट कहा गया.
अपनी पत्नी को दिया संदेश
अपनी इस शानदार पारी के बाद रोहित शर्मा ने बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर से अपनी पत्नी के लिए प्यार दिखाते हुए मैन ऑफ दी मैच की ट्राफी के साथ फोटो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा “हैप्पी वेलेंटाइन डे रितिका.” रोहित अपनी इस पारी के बेहद खुश दिख रहे थे इस फोटो में और एक बार फिर से उन्होंने इसका इज़हार अपनी पत्नी को प्यार दिखाते हुए किया.
यहाँ पर देखिये रोहित की इन्स्टाग्राम पोस्ट
https://www.instagram.com/p/BfKMP6gA1Rr/?utm_source=ig_embed