रविचंद्रन अश्विन की आलोचना करने वाले आलोचकों की रोहित शर्मा ने की बोलती बंद - क्रिकट्रैकर हिंदी

रविचंद्रन अश्विन की आलोचना करने वाले आलोचकों की रोहित शर्मा ने की बोलती बंद

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 26 विकेट हासिल किए थे।

R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
R Ashwin and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और 26 विकेट हासिल किए थे।

हालांकि इसके बावजूद तमाम लोगों ने उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना की थी। दरअसल आलोचकों का मानना था कि रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए थे। अब इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा है। रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन का सपोर्ट किया है और तमाम आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।

बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला गया था जहां रविचंद्रन अश्विन ने 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे जबकि धर्मशाला में उन्होंने 77 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन के बावजूद आलोचकों को इस बात का काफी बुरा लगा कि अनुभवी खिलाड़ी शुरुआती तीन मैच में पांच विकेट हॉल नहीं ले पाए।

रोहित शर्मा ने कहा कि ‘रविचंद्रन अश्विन का करियर उनके लिए खुद बोलता है। आप यह देखें कि उन्होंने कितने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड्स जीते हैं। यही दिखाता है कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए मैच विनर है। जब भी हम साथ में भारत के लिए खेलते हैं तब अश्विन काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं चाहे अपने घर में हो या बाहर। आप यह देख सकते हैं कि उनके ऊपर कितना दबाव होता है।’

अरे भाई….इंसान है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘अगर कोई पारी में रविचंद्रन अश्विन विकेट नहीं ले रहे होते हैं तो लोग कहते हैं कि वो अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसा होता रहता है। अरे भाई इंसान है। दिन के अंत में वो भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। जरूरी नहीं की खिलाड़ी हर बार अच्छा प्रदर्शन ही करें।

उन्होंने भारतीय टीम की ओर से अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी हमें उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं और लोगों को यह बात समझनी चाहिए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए