बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा की आंखें नम थी, शतक का जश्न तक नहीं मनाया हिटमैन ने - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा की आंखें नम थी, शतक का जश्न तक नहीं मनाया हिटमैन ने

CSK के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली थी नाबाद 105 रनों की शानदार पारी।

Rohit Sharma (Image Credit-Instagram)
Rohit Sharma (Image Credit-Instagram)

भले ही चेन्नई के खिलाफ मुंबई टीम मैच हार गई हो, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की पारी को सालों तक याद रखा जाएगा। MI टीम को जीताने के लिए हिटमैन ने पूरा जोर लगा दिया था, इस दौरान उनका शतक भी पूरा और वो नाबाद लौटे। लेकिन वो टीम को जीत का स्वाद नहीं चखा पाए, साथ ही टीम का हाल देख हिटमैन इतना दुखी थे कि उन्होंने शतक का जश्न तक नहीं मनाया।

टी20 में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया रोहित शर्मा ने

दूसरी ओर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ अपनी पारी में कुल 5 छक्के जड़ते थे, जिसके बाद वो 105 रनों पर नाबाद लौटे थे। इस दौरान हिटमैन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जहां रोहित अब टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले भारतीय टीम बल्लेबाज बन गए हैं और कल भी उनके छक्के देखने लायक थे वानखेड़े के मैदान पर और फैन्स का उत्साह चरम पर था।

शतक लगाने के बाद भी रोहित शर्मा की आंखों में आंसू थे!

*CSK के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली थी नाबाद 105 रनों की शानदार पारी।
*हिटमैन को पता था मुंबई टीम की होगी हार, इसलिए नहीं मनाया शतक का जश्न।
*शतक पूरा करने के बाद भी रोहित थे काफी ज्यादा निराश, दिखे काफी उदास।
*वानखेड़े के मैदान पर CSK टीम ने MI को 20 रनों से हराया था, हार्दिक रहे फिर फ्लॉप।

रोहित शर्मा का रिएक्शन कुछ ऐसा था शतक लगाने के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

MI टीम के ड्रेसिंग रूम से हिटमैन का नया वीडियो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

धोनी की कप्तानी जारी है

भले ही CSK टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं, लेकिन मैदान पर असली खेल धोनी ही करते हैं और खिलाड़ियों को दिशा-निर्देश देते हुए नजर आ जाते हैं। वहीं हार के बाद हार्दिक ने भी बोल दिया था कि, जो विकेटों के पीछे खड़ा है वो बता रहा था कि क्या करना है। वहीं इस जीत के बाद अब CSK टीम के खाते में कुल 8 अंक आ गए हैं और टीम अंक तालिक पर 3 स्थान पर मौजूद है।

close whatsapp