World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के सदमे से नहीं निकले Rohit Sharma, वाइफ दे रही है पूरा साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 के फाइनल में मिली हार के सदमे से नहीं निकले Rohit Sharma, वाइफ दे रही है पूरा साथ

रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन बनाए थे।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

हाल में ही खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार क्रिकेट खेला था। गौरतलब है कि मैन इन ब्लू लगातार 10 मैचों में जीत हासिल कर फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन फाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं इस मैच के बाद भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आंखे नम हो गई थी। इसके अलावा रोहित की कप्तानी में भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा रह गया।

हालांकि, अब रोहित शर्मा वर्ल्ड फाइनल में मिली हार को भुलाने का पूरी कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें रोहित को उनकी पत्नी रितिका से भी पूरा साथ मिल रहा है। फिलहाल रोहित क्रिकेट से दूर हैं, और इस समय अपनी फैमिली के साथ काफी टाइम बिता रहे हैं, जिसकी जानकारी रोहित अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते रहते हैं।

इसी क्रम में रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें वह एक शांत जगह पर वाइफ रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे हैं।

देखें रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट

तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 में हम आपको रोहित शर्मा के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहद ही आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे। रोहित ने खेले गए 11 मैचों में 54.27 की औसत और 125.94 के स्ट्राइक रेट से कुल 597 रन बनाए थे। साथ ही रोहित ने टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए थे।

ये भी पढ़ें- ‘पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता’ World Cup 2019 में MS Dhoni के रन-आउट को लेकर Martin Guptill

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए