'उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी खराब बल्लेबाजी करेंगे'- जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बोले कप्तान रोहित - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी खराब बल्लेबाजी करेंगे’- जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर बोले कप्तान रोहित

सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी।

Rohit Sharma (Photo Source BCCI)
Rohit Sharma (Photo Source BCCI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने तीन दिन से भी कम समय में अपने नाम कर लिया है। भारतीय गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के चलते नागपुर टेस्ट में टीम को शानदार जीत हासिल हुई। इस बीच जीत हासिल करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा पैट कमिंस की टीम को लेकर बात करते हुए नजर आए। रोहित शर्मा का कहना है कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा कि टेस्ट की नंबर-1 टीम सिर्फ एक ही सेशन में इस तरह से गिर गई।

आस्ट्रेलिया पर जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा-

भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के पहले इनिंग में 177 रनों पर आस्ट्रेलिया को ऑल आउट कर दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का लक्ष्य रनों की लीड लेने का था और यहां टीम टीम सफल हुई, टीम ने पहली इनिंग में 400 रन बनाते हुए 223 रनों की बढ़त ली। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया मात्र 91 रनों पर ऑल आउट हो गई।

पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा- “नहीं मैंने उम्मीद नहीं की थी कि आस्ट्रेलिया एक सेशन नें आउट हो जाएगी। हम दिन भर सेशन दर सेशन गेंदबाजी करने के लिए तैयार थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि वे एक सत्र में आउट हो जाएंगे।”

हम 3-4 साल से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं- रोहित शर्मा

मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच को लेकर कई सवाल खड़े किए थे। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा पिच से जुड़ी सारी बातों को दरकिनार करते हुए कहा कि ऐसी पिचों पर वह और उनकी टीम लगभग 3-4 साल से खेल रही है। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए कहा- “जैसा कि आप सबने देखा, पिच धीमी और धीमी होती गई और पिच में कोई उछाल नहीं था।”

रोहित ने आगे कहा- “इसलिए यह मेरे लिए थोड़े आश्चर्य की बात थी। मैं आस्ट्रेलियाई टीम की मानसिक स्थिति नहीं जानता, मैं अपनी टीम का समर्थन कर सकता हूं और हम ऐसे हैं जो इस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं और अभी से ही नहीं हम पिछले 3-4 सालों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं। क्योंकि हम सभी इस तरह की पिचों पर खेलते हुए बड़े हुए हैं।”

close whatsapp